ये हैं कैटरीना कैफ का असली नाम, जानिए क्यों एक्ट्रेस को बदलनी पड़ी अपनी पहचान?

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘बार्बी डॉल’ कहीं जाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कैटरीना कैफ वर्तमान में बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक ही जिनके पास काम की कोई कमी नहीं। वह अब तक सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान, गोविंदा और अक्षय कुमार जैसे हर बड़े अभिनेता के साथ काम कर चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना कैफ का असली नाम क्या है। जी हां.. दुनियाभर में कैटरीना कैफ को इसी नाम से जाना जाता है। लेकिन उनका रियल नाम कुछ और ही है। तो आइए जानते हैं कैटरीना के बारे में..
अमिताभ बच्चन संग किया डेब्यू
बता दें, कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बूम’ से की। इस फिल्म में वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े अभिनेता के साथ नजर आई। फिल्म में कैटरीना काफी बोल्ड लुक में नजर आई थी। हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई।
इसके बाद कैटरीना ‘मैने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘जब तक है जान’, ‘टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने में कामयाब रही।
ये हैं कैटरीना का असली नाम
वहीं बात की जाए कैटरीना के रियल नाम के बारे में तो उनका असल नाम कैटरीना टॉर्केट है। दरअसल कैटरीना कैफ मूल रूप से ब्रिटिश है। वहीं उनके पिता कश्मीरी मूल के ब्रिटिश थे जिनका सरनेम कैफ था। लेकिन जब कैटरीना बहुत छोटी थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।
इसके बाद कैट अपनी माँ के सरनेम को इस्तेमाल करती थी। लेकिन जब कैटरीना भारत आई तो वह अपने पिता के सरनेम ‘कैफ’ को लगाने लगी। इसके पीछे की ख़ास वजह है कि, कैटरीना जानती थी भारतीय फैंस उनके सरनेम को ठीक से नहीं बोल पाएंगे। इसलिए उन्होंने अपने नाम से टरकोटे सरनेम को हटा कर अपने पिता के सरनेम यानी कैफ को लगा लिया।
एक्ट्रेस ने कहा था कि, “हां पासपोर्ट पर मेरा नाम कटरीना टरकोटे है। मैंने अपना नाम इसलिए बदला ताकि लोग मेरा नाम आसनी से बुला सकें क्योंकि भारतीय फैंस के लिए टरकोटे बोलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।”
कैटरीना कैफ की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाए कैटरीना के वर्कफ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार सलमान खान मुख्य किरदार में होंगे। इसके अलावा कैटरीना के पास फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’, ‘जी ले जरा’ जैसी फिल्में है। आखरी बार कैटरीना कैफ को फिल्म ‘फोनभूत’ में देखा गया था जिसमें वह इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।