इस बच्ची की एक्टिंग के कायल है फैंस, आयुष्मान संग खूब पसंद की गई जोड़ी, क्या आप पहचान पाए?

सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड दुनिया से जुड़े सितारों की तस्वीरें वायरल होती रहती है। ये कभी अपनी फैमिली के साथ मजेदार तस्वीरें साझा करते हैं तो कभी इनके बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाती है। अब इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। वह सिर पर चुनरी और मांग टिका लगाए हुए नजर आ रही है। फैंस के बीच इस छोटी सी बच्ची को पहचानने की होड़ मची हुई है। तो आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर में नजर आ रही है बच्ची कौन है?
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची रेड कलर की ड्रेस पहने हुए बैठी है। साथ ही उन्होंने येलो कलर की चुनरी अपने माथे पर डाली हुई है, माथे पर मांग टीका भी लगाया हुआ है। तस्वीर में इस नन्ही सी बच्ची की क्यूटनेस देखने लायक है। बता दे वर्तमान में यह बच्ची बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। वही आयुष्मान खुराना के साथ इनकी जोड़ी काफी पसंद की गई। यदि आप अभी भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि यह कौन है?
दरअसल, यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर है जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में काम किया। वहीं आयुष्मान खुराना के साथ ‘दम लगा के हईशा’ में काम किया। इस फिल्म के लिए भूमि ने महज 4 महीने में 32 किलो अपना वजन बढ़ाया था और 90 किलो की हो गई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी। इस फिल्म में काम करने के बाद भूमि के हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स लगे थे।
इसके अलावा वह ‘सांड की आंख’, ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी और फैंस उनकी एक्टिंग के कायल है। अपनी फिल्मों के साथ-साथ भूमि पेडणेकर अपने खास स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। वह इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस है जिनकी ड्रेसिंग सेंस काफी सुर्खियों में रहती है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों से तो भूमि पेडणेकर नए-नए स्टाइल में कैमरे के सामने आ रही है। ऐसे में लोग उन्हें दूसरी उर्फी जावेद भी कहने लगे हैं।
बात की जाए भूमि पेडणेकर के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह मशहूर एक्टर विक्की कौशल और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी।