‘ऑफिस बुलाया और फिर मेरे साथ..’ साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप, मराठी एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता और बिग बॉस के कंटेस्टेंट साजिद खान पर अब तक कई महिलाओं ने आरोप लगाया। यही वजह है कि साजिद खान को करीब 2 साल के लिए इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस-16 के जरिए एक बार फिर अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन अब दोबारा साजिद खान पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है जिसके बाद उनका नाम आप पहले से ज्यादा चर्चा में है।
दरअसल, पॉपुलर एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड ने खुलासा करते हुए कहा कि 8 साल पहले साजिद खान ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया था, जहां पर साजिद खान ने उनके साथ अश्लील हरकतें की थी। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ा पूरा मामला क्या है?
एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी आपबीती
बता दें, बिग बॉस 16 में नजर आ रहे साजिद खान पर अब तक शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी और अहाना कुमार समेत कई पॉपुलर एक्ट्रेस यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है। अब इस फेहरिस्त में मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड ने भी साजिद खान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
जयश्री गायकवाड ने अपने बयान में कहा कि, “मैं मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से काम कर रही हूं। 8 साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे पार्टी में साजिद खान ने मिलाया था, जिसके बाद मैं काफी खुश हो गई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस आ जाओ, मैं एक फिल्म कर रहा हूं तो शायद आपके लिए कुछ निकले।”
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, “मैं गई तो वो ऑफिस में अकेले थे। वो मुझे यहां वहां टच करने लगा, गंदे गंदे कमेंट्स पास करने लगा। मुझे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो, पर मैं तुझे क्यों काम दूं? मैंने कहा कि आप क्या चाहते हो सर, मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं। उसने बोला एक्टिंग से काम नहीं चलता है। मैं जो बोलूंगा, जो कहूंगा वो तुझे करना पड़ेगा। ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं वहां से निकल गई।”
कौन हैं जयश्री गायकवाड?
बात की जाए जयश्री गायकवाड के करियर में के बारे में तो वह एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम है जिन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह ‘बाबा रेंचो’, ‘जलेबी’, ‘पहरेदार’ जैसे पॉपुलर एडल्ट शोज के लिए भी मशहूर हैं।
साजिद पर ये एक्ट्रेस लगा चुकी हैं आरोप
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साजिद खान पर अब तक करीब 11 महिलाएं यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। उनका नाम मिटू के दौरान काफी सुर्खियों में रहा। ऐसे में उनका करियर भी पूरी तरह से ठप हो गया था। इससे पहले साजिद खान पर उनकी एक्स असिस्टेंट सलोनी चोपड़ा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।
इसके अलावा पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने भी उन पर अभद्र हरकत करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा इस लिस्ट में दिवंगत अभिनेत्री जिया खान, डिंपल पॉल, मॉडल शर्लिन चोपड़ा और अभिनेत्री सिमरन सुरी शामिल है।