बॉलीवुड

30 घंटे एयरपोर्ट में फंसी एक्ट्रेस श्वेता क्वात्रा, सामान हुआ गायब, स्टाफ ने की बदतमीजी: Video

‘कहानी घर घर की’ और ‘बालवीर’ जैसे शो में काम कर मशहूर हुई एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि फ्लाइट से ट्रैवल करने के दौरान उनका बुरा एक्सपीरियंस रहा। एक्ट्रेस ने बताया कि, वह अपनी बेटी के साथ मुंबई से न्यूयॉर्क पहुंची थी लेकिन इस दौरान उनका सामान गायब हो गया जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।  इतना ही नहीं बल्कि उन्हें 7 दिन के बाद भी अपना सामान वापस नहीं मिला। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ा एक वीडियो में सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्ट्रेस का Video

shweta

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वेता कह रही है कि वह न्यूयॉर्क को पहुंच गई, लेकिन एक हफ्ते बाद भी उनका सामान नहीं मिला है।  उन्होंने फैंस से समान ढूंढने की गुजारिश भी की। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई नजर आ रही है कि, “तो हमने मुंबई से लुफ्थांसा एयरलाइंस से ट्रैवल किया था।

हमें म्युनिक से दूसरी फ्लाइट मिलनी थी, जो कैंसिल हो गई। हम वहां फंस गए, मैं अपनी बेटी के साथ वहां 26 से 30 घंटों तक फंसी हुई थी। कोई हमारी मदद करने वाला नहीं था। वो चाहते थे कि अगर हमें कोई सवाल पूछना है तो हम पांच से छह किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े रहें।”

shweta kawatra

आगे एक्ट्रेस कहती है कि, “फर्स्ट क्लास सेंटर पर स्टाफ था, मैं वहां गई तो उन्होंने मुझे और मेरी बेटी को वहां से बाहर निकाल दिया। वो बहुत-बहुत रूड थे।  उन्होंने ये सुनने से भी मना कर दिया कि मुझे पूछना क्या है। ये बहुत मुश्किल भरा था। हमने एयरपोर्ट पर रात बिताई। फिर हमसे वादा किया गया कि हमारा सामान अगली फ्लाइट में हमारे साथ जाएगा, जो कि नहीं हुआ। आज हमें न्यूयॉर्क आए सात दिन हो गए हैं। हमें अभी तक अपना सामान नहीं मिला है। ये पागल करने वाला है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Kawaatra (@shwetakawaatra)

एक्ट्रेस का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।  वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि एयरलाइन के साथ उनका एक्सपीरियंस भी काफी खराब रहा था। एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है।

shweta kawatra

इन टीवी शोज में काम कर चुकी हैं श्वेता

बता दें, श्वेता कवात्रा को टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’, ‘कुसुम’, ‘यह मेरी लाइफ है’, ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’, ‘घर एक मंदिर’ जैसे टीवी सीरियल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा श्वेता कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है। बात की जाए एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने साल 2004 में जाने माने एक्टर मानव गोहिल के साथ शादी रचाई है। कपल की एक बेटी है जिसके साथ एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है।

shweta kawatra

Related Articles

Back to top button