समाचार

बीवी करती थी रोज–रोज झगड़ा, पति ने साली को बनाया घरवाली, सासू मां से बोला–अब पत्नी को आप संभालो

कहते हैं साली आधी घरवाली होती है। लेकिन यह सिर्फ एक कहावत है। इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए। हालांकि कुछ लोग इस कहावत को इतनी गंभीरता से ले लेते हैं कि अपनी साली को ही घरवाली समझने लगते हैं। अब उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का यह अनोखा मामला ही देख लीजिए। यहां एक दामाद ने उस समय अपने ससुराल वालों के होश उड़ा दिए जब उसने सब से कहा कि मैं अपनी साली को अपनी पत्नी बना चुका हूं। अब आप मेरी पुरानी पत्नी को संभाल लो।

पत्नी ने किया झगड़ा तो साली भगा ले गया जीजा

दरअसल यह अनोखी घटना रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव की है। यहां रहने वाले एक शख्स की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। इस शादी से होने दो बच्चे भी हुए। कुछ दिनों पहले पति पत्नी का आपस में जोरदार झगड़ा हो गया। ऐसे में पति गुस्से में आकर पत्नी को मायके लेकर पहुंचा। यहां पति-पत्नी का झगड़ा और भी बढ़ गया। ऐसे में पति ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।

पति अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए उसकी चचेरी बहन को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं उसने कथित रूप से अपनी साली से शादी भी कर ली। इसके बाद उसने अपने ससुराल वालों को फोन लगाया। उसने फोन पर बताया कि वह अपनी साली को अपनी घरवाली बना चुका है। वे लोग उसकी पुरानी पत्नी को संभाल सकते हैं। उसे उसकी कोई जरूरत नहीं है। अपने दामाद की यह बातें सुनकर ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंची पत्नी

उधर पत्नी का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। उसे यकीन नहीं हुआ कि उसके पति ने उसकी ही साली को अपनी दूसरी बीवी बना लिया। इस बात से आहत होकर पत्नी और उसके परिजन सीधा पुलिस थाने जा पहुंचे। यहां उन्होंने आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पति का नाम यासीन बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाशी कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों के मिलने के बाद ही मामला और साफ हो सकेगा। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपनी साली को ही भगा कर ले जाने वाला यह जीजा और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस मामले को लेकर तरह तरह की बातें कर रहा है। बताते चलें कि इसके पहले ऐसे ही और भी कई मामले सामने आ चुके हैं। साली को आधी घरवाली बात को कुछ लोग गंभीरता से लेकर सारी हदें पार कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button