शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी TV की ‘पार्वती’, एक ही से शख्स पूजा बनर्जी ने की 2 बार शादी

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती के किरदार से घर-घर में मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को भला कौन नहीं जानता। पूजा बनर्जी ने अपने करियर में कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम किया है और वह भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। पूजा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही है। आज पूजा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें….
15 की उम्र में छोड़ दिया था घर
6 फरवरी 1987 को जन्मी पूजा बनर्जी ने महज 15 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान पूजा बनर्जी ने खुलासा किया था कि 15 की उम्र में उन्होंने घर इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह उस दौरान किसी लड़के से प्यार कर बैठी थी जिसके साथ वह घर से भाग गई थी। हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ।
इसी बीच पूजा बनर्जी मॉडलिंग की तरफ बढ़ी और उन्हें सबसे पहले टीवी दुनिया की पॉपुलर शो ‘देवों के देव महादेव’ में काम करने का मौका मिला। इस सीरियल में उन्होंने पार्वती का किरदार निभाया जिसके लिए वह आज तक पहचानी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि उनके फैंस उन्हें पार्वती के नाम से भी पहचानते हैं।
इसके बाद पूजा बनर्जी ने अपने करियर में ‘पाप’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे शो में हिस्सा लिया और वह काफी पॉपुलर हो गई।
एक्ट्रेस ने 2 बार की शादी
बता दें, पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से शादी रचाई। दोनों ने दो बार शादी की। कपल की पहली शादी रजिस्टर मैरिज थी जो लॉकडाउन के दौरान हुई थी। इसके बाद साल 2021 में इन्होंने अपने परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई जिसमें टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी शामिल हुए थे। पूजा बनर्जी का नाम उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा जब वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी।
दरअसल, साल 2020 में कुणाल से उन्हें रजिस्टर्ड मैरिज इसीलिए करनी पड़ी थी क्योंकि वह प्रेग्नेंट थी। ऐसे में शादी के बाद महज 6 महीने में उन्होंने बेटे को जन्म दे दिया था। दिलचस्प बात यह है कि पूजा ने जब अपनी दूसरी शादी रचाई तो उनका बेटा भी उसमें शामिल हुआ था।
बंगाली फिल्मों का बड़ा नाम है पूजा बनर्जी
टीवी के अलावा पूजा ने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है। उन्होंने साल 2011 में तेलुगू फिल्म ‘वीडू थेड़ा’ में काम किया था जिसमें वह जाने माने एक्टर निखिल सिद्धार्थ के साथ नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया था।
इसके बाद पूजा ने बंगाली फिल्मों में काम किया जहां भी उन्हें सफलता हासिल हुई। वर्तमान में वह बंगाली सिनेमा का बड़ा नाम है। बता दें, सोशल मीडिया पर पूजा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।