सोनाली बेंद्रे के बेटे के सामने फीके लगते हैं सैफ-शाहरुख़ के बेटे, Photos देख सरप्राइज हुए फैंस

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से काफी लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज किया है। सोनाली ने अपने करियर में मशहूर एक्टर गोविंदा, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया और उनकी जोड़ी हर किसी के साथ खूब पसंद की गई। सोनाली बेंद्रे अपनी शानदार एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाती थी लेकिन वह अपनी खूबसूरती के लिए काफी पॉपुलर थी।
आते ही सोनाली बेंद्रे ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। उसके बाद सोनाली कई फिल्मों का हिस्सा रही। अब इन दिनों सोनाली के बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें आने वाला सुपरस्टार भी बता रहे हैं।
बेहद हैंडसम हैं एक्ट्रेस का बेटा
बता दें, सोनाली बेंद्रे ने मशहूर फिल्म निर्माता गोल्डी बहल के साथ शादी रचाई है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम रणवीर बहल है। सोनाली अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें साझा करती रहती है। हालाँकि रणवीर को लाइमलाइट में रहने का शौक नहीं है और वह सोशल मीडिया का भी कम ही इस्तेमाल करते हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में जब सोनाली ने अपने बेटे रणबीर की तस्वीर शेयर की तो फैंस चौक गए। रणवीर बड़े हो गए हैं और बॉलीवुड स्टार किड्स से काफी हैंडसम और स्मार्ट दिखाई देते हैं। उनकी हाइट देखकर कई लोग सरप्राइस भी हो गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “बेटा इतना बड़ा हो गया, हमें तो पता ही नहीं था।” एक ने कहा कि, “परफेक्ट फैमिली पिक्चर।” एक अन्य ने लिखा कि, “OMG रणवीर! ये कब हुआ..।”
कैंसर से उभरने के लिए बेटे ने दिया सहारा
गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे ने अपने जिंदगी में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का भी सामना किया है। हालांकि अब वह पूरी तरह से इस बीमारी से बाहर आ चुकी है और खुशहाल जीवन जी रही है। एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली ने खुलासा किया था कि कैंसर के दौरान उनके बेटे रणवीर ने उनका बहुत ध्यान रखा।
एक्ट्रेस ने बताया कि, “रणवीर से बीमारी के बारे में कुछ भी छुपाना नहीं चाहती थीं। मेरे पति गोल्डी ने रणवीर को कैंसर के बारे में बताया। रणवीर को अस्थमा है। मेरी बीमारी के बारे में जानकर उसने पंप लिया। इसके बाद उसने कहा ठीक है मैंने मां के साथ किताब पढ़ी है। मुझे इस बारे में पता है। रणवीर ने साहस और सकारात्मकता के साथ मेरा साथ दिया।”
एक्ट्रेस ने बताया कि, “इलाज के दौरान रणवीर ने बहुत ख्याल रखा। डॉक्टर के पास लेकर जाता था। साफ -सफाई का ध्यान भी रखता था। कीमोथेरेपी सेशन में भी रणवीर आया था। जब कीमो हुआ था तो उसने कहा था यह इतना बुरा नहीं है। मुझे देखने के बाद वह रिलैक्स था। उसे लगा था कि कीमो में खून बहेगा, बहुत सारी पाइपें लगेंगी लेकिन आप इतनी भी बुरी नहीं लग रहीं।”
‘आग’ थी सोनाली की डेब्यू फिल्म
बता दें, सोनाली बेंद्रे ने साल 1994 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘आग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सोनाली ने अपने करियर में ‘नाराज’, ‘टक्कर’, ‘डुप्लीकेट’, ‘कल हो ना हो’, ‘लज्जा’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘सपूत’, ‘जख्म’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।