बॉलीवुड

प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़? ननद की बर्थडे पार्टी में साफ़ झलका बेबी बंप! वायरल हुई तस्वीरें

छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर किरदार से घर-घर में मशहूर ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शादी के बाद से ही दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया से दूर है, हालांकि वह अपने पति और एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ जुड़ी हुई है। बता दे दीपिका और शोएब की शादी को करीब 4 साल हो गए हैं और अब एक्ट्रेस मां बनने वाली है। यह हम नहीं बल्कि उनकी वायरल हुई तस्वीर देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं।

dipika kakar

बेबी बंप के साथ वायरल हुई एक्ट्रेस की तस्वीरें…
दरअसल, हुआ यूं कि 23 दिसंबर को दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननंद सबा इब्राहिम का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस खास मौके पर एक बड़ी पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान शोएब और दीपिका ने जमकर एंजॉय किया तो वहीं सबा भी काफी खुश नजर आ रही थी।

dipika kakar

दीपिका ने अपनी ननद के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “हैप्पी बर्थडे सबा। यह वाला बर्थडे बहुत स्पेशल है, क्योंकि अब तुम अपने प्यार की पत्नी बन चुकी हो। तुम्हारी जिंदगी ऐसे ही हमेशा खुशियों से भरी रहे। तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)


इसी पार्टी से वायरल हुई तस्वीर में दीपिका का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी प्रेगनेंसी की चर्चा होने लगी।कई लोग तो उन्हें मां बनने पर बधाई भी देने लगे हैं। हालांकि अभी तक दीपिका और शोएब इब्राहिम की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की चर्चा जोरों शोरों पर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “मुझे लगता है कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “दीपिका के प्रेग्नेंट होने के बाद से ही उनका चेहरा खिल गया है और अलग ही ग्लो झलक रहा है।” एक ने कहा कि, “दीपिका का बेबी बंप निकल रहा है, लगता है वह प्रेग्नेंट हैं।”

dipika kakar

दीपिका ने शादी के लिए बड़ा धर्म
बता दें, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में निकाह किया था। दोनों की शादी हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। हालांकि इस दौरान दीपिका को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

dipika kakar

बता दे इससे पहले भी दीपिका की एक शादी हुई थी लेकिन वह चंद दिनों बाद ही टूट गई थी, जिसके बाद उन्हें अपने को- एक्टर शोएब इब्राहिम से प्यार हुआ और फिर इन्होंने अपने परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदला है।

Related Articles

Back to top button