कौन हैं शिजान खान जिसकी वजह से तुनिशा ने लगाई फांसी, एक्ट्रेस की मां ने शख्स को भिजवाया जेल

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर की रात को सुसाइड कर लिया जिसके बाद उनके चाहने वाले सदमे में है। वही उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है। एक्ट्रेस की मां ने तुनिशा के को-स्टार और बॉयफ्रेंड शिजान मोहम्मद खान पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्हें बेटी के सुसाइड करने का भी जिम्मेदार ठहराया है। बता दें शिजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच फैंस जानना चाहते हैं कि, आखिर शिजान खान कौन है। तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि, ये शख्स कौन है?
कौन हैं शिजान खान?
बता दें, शिजान मोहम्मद खान तुनिशा की तरह ही टीवी दुनिया के एक जाने-माने एक्टर है जिन्होंने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। वर्तमान में वह तुनिशा शर्मा के साथ ही ‘अलीबाबा दास्तान-ए कुबूल’ में नजर आ रहे थे। इसी सीरियल में काम करने के दौरान इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और यह दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे।
शिजान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘बाल वीर’ से की थी। इसके बाद वह ‘जोधा अकबर’ में नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘तारा फ्रॉम सितारा’, ‘नजर’, ‘पृथ्वी वल्लभ’ और ‘पवित्र भरोसा का एक सफर’ जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम कर अपनी बड़ी पहचान बनाई। बता दे शिजान खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।
डिप्रेशन में थीं एक्ट्रेस तुनिशा
इन दिनों उनका टीवी सीरियल ‘अलीबाबा दास्तान ए काबुल’ भी काफी पसंद किया जा रहा था। वहीं तुनिशा शर्मा के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई, लेकिन इसी बीच तुनिशा शर्मा ने फांसी लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया। कहा जा रहा है कि तुनिशा और शिजान का पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। ऐसे में तुनिशा डिप्रेशन में रहने लगी थी।
वही तुनिशा की मां का कहना है कि शिजान और उनके बीच काफी लंबे समय से अनबन चल रही थी जिसकी वजह से तुनिशा बहुत परेशान रहती थी और वह डिप्रेशन में चली गई। तुनिशा की मां के मुताबिक डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि तुनिशा के मन में सुसाइड के ख्याल आ रहे हैं और इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
तुनिशा शर्मा ने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के अलावा वह टीवी शोज में काम कर चुकी थीं। उन्होंने ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।