बॉलीवुड

अनुपम खेर से लेकर नीना गुप्ता तक, जब बेरोजगार हो गए ये 6 स्टार्स, काम के लिए फ़ैलाने पड़े हाथ

फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों की लाइफस्टाइल देख आम लोगों को यही लगता है कि इनकी लाइफ काफी लग्जरी होती है, लेकिन इस तरह की लाइफ जीने के लिए इन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है। सुनहरे पर्दे पर अपने किरदार को निभाने के लिए इन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है। खास बात यह है कि यदि किसी सितारे को अच्छी फिल्में मिल रही है तो जरूरी नहीं है कि आने वाले समय में भी वह एक बड़ा सुपरस्टार होगा।

आम लोगों की तरह सितारों की जिंदगी में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में इन्हें भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे एक्टिंग की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे सितारों के बारे में जो एक समय पर बेरोजगार हो गए थे और उन्होंने खुद लोगों से काम मांगना शुरू किया था।

anupam kher

अनुपम खेर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है मशहूर एक्टर अनुपम खेर का। बता दे अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि साल 2019 में उनके पास कोई काम नहीं था। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था लेकिन इसके बावजूद उनके पास किसी तरह का काम नहीं था। ऐसे में उन्होंने फिल्म मेकर से मदद मांगी थी कि उन्हें किसी तरह का काम दे और एक बार फिर अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत की। आज वह सबसे ज्यादा काम करने वाले अभिनेता की लिस्ट में शामिल है।

anupam kher

नीना गुप्ता
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर नीना गुप्ता को भला कौन नहीं जानता। वर्तमान में नीना गुप्ता के पास काम की कोई कमी नहीं है और हर कोई उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब नीना गुप्ता के पास कोई काम नहीं था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर काम की गुहार लगाई थी और इसके बाद उन्हें कई फिल्में ऑफर हुई।

anupam kher

शगुफ्ता अली
कई फिल्मों में नजर आ चुकी शगुफ्ता अली भी एक समय पर बेरोजगार हो गई थी जिसके बाद उन्होंने फिल्ममेकर से काम की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा टीवी की दुनिया में कदम रखा था।

डेलनाज पाल
बता दें, डेलनाज पाल ने अपने करियर में शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेता के साथ काम किया है। इसके अलावा वह करीना और प्रीति जिंटा समेत कई अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुकी है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने बताया था कि वह वर्तमान में बेरोजगार है और उन्होंने काम की मांग की थी।

anupam kher

नफीसा अली
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी मशहूर एक्ट्रेस नफीसा अली की जिंदगी में भी एक ऐसा समय आया था जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। ऐसे में नफीसा ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि, वह काम की तलाश कर रही है। इसके बाद एक्ट्रेस को काम करने का दोबारा मौका मिला।

nafisa ali

सिकंदर खेर
मशहूर एक्टर सिकंदर खेर भी अपने लिए काम की मांग कर चुके हैं। बता दे सिकंदर खेर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए काम की मांग की थी। इसके बाद उन्हें भी फिल्म इंडस्ट्री में काम मिला था।

nafisa ali

Related Articles

Back to top button