तुनिशा शर्मा का शव देख बेहोश हुईं उनकी मां, रो-रोकर बुरा हाल, आंखें नम कर देगा Video

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा तुनिशा शर्मा की मौत के बाद हर कोई हैरान है। एक्ट्रेस के सुसाइड करने के बाद फैंस को गहरा झटका लगा है तो वहीं उनकी मां सदमे से बाहर नहीं आ पा रही है। इसी बीच एक्ट्रेस की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
बेटी का शव देख बेसुध हुई एक्ट्रेस की मां
बता दें, तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने कथित बॉयफ्रेंड से शिजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया जिसके बाद सेट पर हड़कंप मच गया। इसके बाद तुनिशा को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम होने के दौरान उनकी मां अस्पताल पहुंची हुई थी।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की मां पूरी तरह से टूट चुकी है और उन्हें फैमिली के लोग संभालते हुए नजर आ रहे हैं। तुनिशा की मां को देखकर हर किसी के आंखें नम हो गई। देखा जा सकता है कि अस्पताल के बाहर उनकी मां चल भी नहीं पा रही है।कहा जा रहा है कि जैसे ही उन्होंने बेटी का शव देखा तो वह बेसुध हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत कार में बैठाया गया। ये वीडियो देखने के बाद फैंस की भी ऑंखें नम हो गई। बता दें मुंबई के मीरा रोड इलाके के शमशान घाट पर तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया।
हिरासत में हैं शिजान खान
उधर शिजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। तुनिशा की मां का आरोप है कि शिजान की वजह से ही उनकी बेटी ने सुसाइड किया है। दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों के बीच अनबन चल रही थी।
ऐसे में तुनिशा डिप्रेशन में चली गई और फिर उन्होंने मौत को गले लगा लिया। हालाँकि शीजान के वकील का कहना हैं कि, “दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका था और दोनों ही अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे। इसीलिए शीजान का इस केस से कोई लेना देना नहीं है।”
20 की उम्र में हासिल कर ली थी सफलता
बता दे 20 साल की तुनिशा शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस थी। तुनिशा ने ‘शेर-ए-पंजाब’, ‘महाराजा रंजीत सिंह’, ‘हीरो- गायब मोड़ ओन’, ‘इंटरनेट वाला लव’, ‘इश्क शुभानअल्लाह’, ‘गब्बर पूंछवाला’ जैसे टीवी शोज में काम किया था। 20 साल की उम्र में तुनिशा ने न केवल टीवी सीरियल बल्कि वह ‘कहानी 2’, ‘बार-बार देखो’, ‘दबंग 3’, ‘फितूर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी थी।