छत पर लटकी मिली 22 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार, मौत से एक दिन पहले बेबी संग बनाई थी रील

आज के जमाने में मेंटल हेल्थ बहुत बड़ी समस्या हो गई है। इसके चलते कई युवा आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा रहे हैं। हाल ही में टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। अब ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है। यहां एक सोशल मीडिया स्टार ने अपनी जान ले ली।
घर की छत पर मृत मिली सोशल मीडिया स्टार
लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के चंद्रधर नगर पीएस इलाके में रहती थी। वह महज 22 साल की थी। वह एक पूर्व Tiktok स्टार थी। इसके अलावा इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती थी। वह खुद को एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताती थी। लीना ने 26 दिसंबर, सोमवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
लीना का शव उनके घर के कमरे की छत पर लटका हुआ मिला। उन्होंने इस कथित आत्महत्या से एक दिन पहले यानि क्रिसमस के मौके पर ही एक इंस्टाग्राम रील बनाई थी। इंस्टाग्राम पर उनके करीब दस हजार फॉलोअर्स हैं। लीना की मां ने बताया कि वह सोमवार सुबह बाजार गई थी। दोपहर को लौटी तो लीना अपने कमरे में नहीं थी। फिर वह छत पर गई जहां दरवाजा बंद मिला। जैसे तैसे दरवाजा तोड़ा तो अंदर लीना की लाश मिली।
सुसाइड या मर्डर? पुलिस कर रही जांच
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लीना का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। सब इन्स्पेक्टर इंगेश्वर यादव ने बताया कि पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही लीना की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस अपनी जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
लीना नागवंशी बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि लीना ने निजी कारणों से तंग आकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है। हालांकि सुसाइड नोट ना होने की वजह से पुलिस अभी इसे आत्महत्या भी नहीं मान रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
Chhattisgarh | A 22-year-old social media influencer Leena Nagwanshi died by suicide by hanging herself in her home in Raigarh. The case is being investigated by Chakradhar Nagar PS area. The body has been sent for post-mortem: Ingeshwar Yadav, Sub Inspector Chakradhar Nagar PS pic.twitter.com/Bq62WitNQN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 27, 2022
यह काफी दुखद है कि आजकल लोग भारी संख्या में सुसाइड जैसा कदम उठा रहे हैं। हमे इस बारे में कुछ करना चाहिए। यदि कोई दुखी है तो उसकी मेंटल हेल्थ बेटर करने पर ध्यान देना चाहिए। युवाओं पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाना चाहिए। उन्हें मेडिटेशन करने की सलाह देनी चाहिए।