‘बॉयफ्रेंड नहीं माता-पिता है सुसाइड के जिम्मेदार..’ तुनिशा शर्मा की मौत पर मुकेश खन्ना का बयान

टीवी दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत से हर कोई सदमे में है। वही उनके परिवार को गहरा झटका लगा है। बता दे अभिनेत्री की मां बेटी के शव को देख कर बेहोश हो गई थी। वहीं जब एक्ट्रेस को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तब भी उनकी मां पूरी तरह से बेसुध थी जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें संभाला। गौरतलब है कि एक्ट्रेस के सुसाइड करने के बाद से ही इस पर कई तरह की बातें की जा रही है।
वहीं तुनिशा के बॉयफ्रेंड और को-स्टार शिजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि शिजान खान की वजह से ही तुनिशा ने सुसाइड किया है। ऐसे में इस मामले में हर कोई अपनी राय साझा कर रहे हैं। इसी बीच मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि मुकेश खन्ना ने किसी और को नहीं बल्कि एक्ट्रेस के माता-पिता को इसका जिम्मेदार ठहराया है। आइए जानते हैं मुकेश खन्ना के पूरे बयान के बारे में…
एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें, तुनिशा और शिजान मोहम्मद खान एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अचानक इन दोनों को ब्रेकअप हो जाता है जिसके बाद तुनिशा डिप्रेशन में चले जाती है। इसी बीच तुनिशा शिजान खान के मेकअप रूम में जाकर सुसाइड कर लेती है जिसके बाद उनके सेट पर अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है।
बता दे तुनिशा की मां ने शिजान पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। कई लोगों ने इस मामले को लव जिहाद तक का नाम दे दिया है। ऐसे में मुकेश खन्ना का कहना है कि हर खान कसूरवार नहीं होता। वही तुनिशा के पेरेंट्स के गैर जिम्मेदारी की वजह से उनकी बेटी की जान गई।
मुकेश खन्ना ने शेयर किया Video
मुकेश खन्ना ने अपने बयान में कहा कि, “हर खान जरूरी नहीं है इस तरीके के काम करता हो। ये हो रहा है सिर्फ बचकानी उम्र के पड़ाव पर होती बचकानी घटनाओं की वजह से। तुनिशा चली गई है, उंगली उसके बॉयफ्रेंड पर उठ रही है। लेकिन उसकी जड़ के पीछे जो है उसपर कोई बात नहीं करता। सभी तुनिशा को लेकर हैरान हो रहे हैं। सबसे बड़े कसूरवार लड़कियों के माता पिता हैं।
लड़के खुद को संभाल ही लेते हैं। लड़कियां इमोशनली अटैच्ड होती हैं। फिर जब वो धागा टूटता है तो जिंदगी खत्म कर लेती हैं। जो लड़की बॉयफ्रेंड को खुदा मानती है, उसे पता चले कि सामने वाला धोखा दे रहा है तो सोचिए उसके दिल पर क्या गुजरती होगी। तुनिशा का दिल टूटा और घातक फैसला लिया। पेरेंट्स बच्चे को अकेला न छोड़े, वरना हर बच्चे का ऐसा ही हाल होगा।”
पेरेंट्स दे बच्चों का साथ
मुकेश खन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ” सुसाइड 1-2 मिनट का अवसाद होता है, उस वक्त अगर कोई दोस्त, पेरेंट्स वहां मौजूद होता तो शायद तुनिशा नहीं मरती। हर पेरेंट्स को अपनी लड़कियों को मायानगरी में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। हर महीने पेरेंट्स को बच्चों से मिलना चाहिए। उसका हालचाल पूछे, उसके दोस्त बने। ऐसे में अवसाद के उन कुछ मिनटों में वो अपनों से बात कर पाएगी।”
वीडियो को साझा करते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा कि, “एक और टीवी एक्ट्रेस प्यार में धोखे के नाम पर आत्महत्या की सूली पर चढ़ गई, एक मां-बाप ने बेटी खोई, एक भाई ने अपनी बहन खोई। एक परिवार ने सुख-शांति। प्रेमी के नाम के आगे खान जुड़ा है तो लोगों ने इसे लव जिहाद का नाम देना शुरू किया।” मुकेश खन्ना के इस बयान पर यूजर्स पर भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।