बॉलीवुड

बेहद हैंडसम और स्मार्ट है जीनत अमान के बेटे जहान, फिटनेस में बॉलीवुड एक्टर को देते हैं टक्कर

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान को 70 के दशक की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है। बता दे जीनत अमान उस दौर में अपने खास स्टाइल के लिए मशहूर थी। ना सिर्फ हीरो बल्कि बड़े-बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जीनत अमान के साथ काम करने के लिए बेकरार रहते थे।

zeenat aman

बता दें, जीनत अमान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसी बीच साल 1985 में जीनत अमान ने मजहर खान से शादी रचाई जिनसे उन्हें दो बेटे हुए जिनका नाम अजान खान और जहान खान है। बता दे जीनत अमान के दोनों ही बेटे काफी हैंडसम और स्मार्ट है। हाल ही में जहान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसे देखने के बाद फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

zeenat aman

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि जहान खान किसी हैंडसम हंक से कम नहीं है। वहीं उनकी फिटनेस के आगे बॉलीवुड अभिनेताएं भी फेल है। रिपोर्ट की मानें तो वर्तमान में जहान खान एक म्यूजिक कंपोजर है। इसके अलावा वह बतौर ऐक्टर भी काम कर चुके हैं। बता दे जहान खान ने कपिल शर्मा की फिल्म ‘डून्नो वाय: लव इज लव’ में म्यूजिक दिया है।

zahaan khan

जहान खान के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है। इसके अलावा वह अक्सर अपनी तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। बता दे जहान खाना अपनी मां जीनत अमान के बहुत करीब है और उनके साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। जैसे ही फैंस ने जहान खान की तस्वीरें देखी तो उनकी तारीफ कर रहे हैं।

zahaan khan

बात की जाए जीनत अमान के करियर के बारे में तो उन्होंने साल 1970 में आई फिल्म ‘हंगामा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस और बोल्डनेस से इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया था। इन दिनों जीनत अमान की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही थी।

zahaan khan

उनका नाम मशहूर एक्टर संजय खान के साथ जुड़ा रहा जो चार बच्चों के पिता थे। हालांकि बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद जीनत अमान मशहूर एक्टर मजहर खान के करीब आई और इन दोनों ने शादी रचा ली। गौरतलब है कि मजहर खान अब इस दुनिया में नहीं है।

zahaan khan

वहीं जीनत अमान सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ जुडी हुई है। पिछले दिनों वह कपिल शर्मा के शो में भी आई थी जहां पर उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर कई खुलासे किए थे।

zahaan khan

Related Articles

Back to top button