पहले कियारा को लगाया कसकर गले, फिर कर दिया Kiss, सलमान की पार्टी में कुछ ऐसा था सुशांत का अंदाज

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत को तीन महीने होने को आए हैं। एक्टर का मृत शरीर 14 जून को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का नजर आया। हालांकि सीबीआई इस केस की छानबिन कर रही है। इस बीच सुशांत को चाहने वाले उन्हें अभी भी भुला नहीं पा रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर सुशांत के पुराने वीडियोज़ या फोटोज़ वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सुशांत और बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (kiara advani) की कुछ तस्वीरें बड़ी वायरल हो रही है।
जब सुशांत ने किया कियारा को गाल पर Kiss
View this post on Instagram
This is what happens when you meet @sushantsinghrajput after a long time #SushAttack ?
दरअसल यह वायरल फोटो साल 2016 की है। इसमें सुशांत कियारा के गाल पर Kiss करते हुए नजर या रहे हैं। इसे सलमान खान की 51वें बर्थडे का बताया जा रहा है। इसे कियारा ने 2016 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था। इसे शेयर करते हुए कियारा ने लिखा था ‘जब आप सुशांत सिंह राजपूत से लंबे समय बात मिले तो ये होता है.. सुशांत अटैक।’
एमएस धोनी में थे साथ
गौरतलब है कि कियारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में साथ काम किया था। फिल्म में कियारा धोनी की वाइफ साक्षी बनी थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
इनके साथ भी Kiss वाली तस्वीर हुई वायरल
हाल ही में सुशांत की ऐसी ही एक और तस्वीर वायरल वायरल हुई थी। इसमें वे आकांक्षा रंजन कपूर (Akanksha Rajan Kapoor) को ‘हग एंड किस’ करते नजर आ रहे थे। बता दें कि आकांक्षा सुशांत और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेस्ट फ्रेंड है।
उनकी यह तस्वीर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी (Diwali Party) की बताई जा रही है।
वैसे आप लोगों को सुशांत का यह अंदाज कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।