बॉलीवुड

आखिर क्यों सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुईं कैटरीना? एक्ट्रेस ने ऐसे लुटाया प्यार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सलमान खान ने बीती रात को अपना 57 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे शामिल हुए थे। बता दें इस पार्टी में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने भी दस्तक दी थी।

katrina kaif

सलमान संगीता को किस करते हुए भी नजर आए थे। लेकिन हर किसी की नजर सलमान खान की पुरानी दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ पर थी। बता दें, कैटरीना सलमान की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुई लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्टर को बधाई दी।

सलमान-कैटरीना की होने वाली थी शादी…?

बता दें, सलमान खान और कैटरीना कैफ ने एक साथ ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘भारत’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में काम किया। सलमान और कैटरीना की जोड़ी सुनहरे पर्दे के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी काफी पसंद की गई है। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया है और फैंस भी चाहते थे कि कैटरीना और सलमान खान एक दूसरे से शादी रचा ले। हालांकि कैटरीना और सलमान का रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया।

katrina

इसी बीच कैटरीना ने मशहूर एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी रचा ली। हालाँकि अभी भी सलमान खान और कैटरीना एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है। ऐसे में जब सलमान खान का बर्थडे था तो हर किसी को उम्मीद थी कि कैटरीना पार्टी में शामिल होगी लेकिन कैटरीना ने ऐसा नहीं किया। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी।

katrina kaif

कैटरीना ने सलमान पर लुटाया प्यार

कटरीना ने सलमान खान की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “टाइगर..टाइगर…टाइगर का हैप्पी बर्थडे.. बीइंग ह्यूमन.. ओजी।” फैंस को भी कैटरीना का ये अंदाज पसंद आया। वहीं कैटरीना कैफ के सलमान के बर्थडे में शामिल ना होने की वजह बताई जाती है कि कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ वेकेशन पर है। दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थी।

katrina

सलमान कैटरीना की अपकमिंग फिल्म

katrina

बात की जाए कैटरीना और सलमान के वर्कफ्रंट के बारे में तो इन दोनों सितारों को जल्द ही आप ‘टाइगर-3’ में देखेंगे। यह फिल्म नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि इस फिल्म के पहले आए दो पार्ट ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए थे। ऐसे में टाइगर 3 के लिए फैंस काफी उत्साहित है।

Related Articles

Back to top button