बॉलीवुड

1 या 2 बार नहीं बल्कि 14 बार कश्मीरा ने झेला मिसकैरेज का दर्द, मां न बनने पर लोग देते थे तानें

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह टीवी की दुनिया का भी एक चर्चित नाम है। गौरतलब है कि कश्मीरा शाह ने कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले कृष्णा अभिषेक से शादी रचाई है। बता दे कश्मीरा शाह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही है।

kashmira shah

बता दें, कश्मीरा शाह का नाम उन दिनों काफी चर्चा में रहा जब उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 14 बार मिसकैरेज का दर्द झेला। जब कश्मीरा शाह ने यह खुलासा किया था तो हर कोई दंग रह गया था। हालांकि आज कश्मीरा शाह ट्विंस बच्चों की मां है। तो आइए जानते हैं कश्मीरा शाह की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें….

ऐसे शुरू हुआ था कश्मीरा का करियर

2 दिसंबर 1971 को जन्मी कश्मीरा शाह ने हिंदी और मराठी सिनेमा में बड़ा नाम कमाया है। बता दे कश्मीरा शाह ने साल 1996 में तेलुगु फिल्म के जरिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘यस बॉस’ में काम किया। इसके बाद कश्मीरा को ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘हेरा फेरी’, ‘आंखें’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘वेक अप सिड’, ‘मर्डर’ और ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ जैसी फिल्मों में काम किया।

kashmira shah

इसी बीच साल 2005 में कश्मीर की मुलाकात मशहूर एक्टर गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से हुई। दोनों एक दूसरे के दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि इस दौरान कश्मीरा शाह शादीशुदा थी। लेकिन उनके रिश्ते ज्यादा नहीं टिक पाए। ऐसे में साल 2007 में उन्होंने अपने पति ब्रैड लिस्टरमैन को तलाक दे दिया। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने कृष्णा अभिषेक से शादी रचा ली।

kashmira shah

मां बनने के लिए झेले कई तानें

कश्मीरा ने मां बनने के लिए काफी आलोचना सामना किया। एक्ट्रेस ने बताया कि करीब 14 साल तक उन्होंने मां बनने का प्रयास किया लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाई। इस बीच उन्होंने कई ताने सुने। लोगों ने उन्हें बुरी बुरी बातें भी कही। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी। इसके बाद कश्मीरा शाह ने आईवीएफ की मदद ली जिसके बाद वह जुड़वा बच्चों की मां बनी।

kashmira shah

बता दे कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक के दोनों बच्चे बहुत क्यूट है। दोनों बेटों का नाम रयान और क्रिशांक हैं। अक्सर उनकी प्यार भरी तस्वीर वायरल होती रहती है।

मिसकैरेज से हेल्थ को हुआ नुकसान

करीब 14 साल तक मां न बनने का दर्द साझा करते हुए कश्मीरा ने कहा था कि, “मैंने फैमिली प्लानिंग के लिए अपने काम से भी दूरी बना ली और कई साल कंसीव करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब नैचुरली प्रेग्नेंट नहीं हुई तो मैंने IVF तकनीक का भी सहारा लिया। आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं 14 बार प्रेग्नेंट होने में नाकाम रही। मेरी हेल्थ भी डाउन हो गई थी। मेरा काफी वजन भी बढ़ गया था।”

kashmira

एक्ट्रेस ने बताया कि, “बाद में वजन घटाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया। मेरी कमर 24 से 32 हो गई और ये फेज मेरे लिए बहुत दर्दनाक था लेकिन मैंने गिवअप नहीं किया। इस बीच कई लोगों ने कमेंट किया कि फिगर के लिए मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने हर वो कोशिश की। मैं उस सेरोगेट मदर का सच में दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं जिसने मेरे बच्चों को जन्म दिया और इतना दर्द सहा।”

kashmira shah

Related Articles

Back to top button