ख़ूबसूरती और स्टाइल में मां रवीना टंडन से 2 कदम आगे निकली बेटी राशा, 17 की उम्र में हुई पॉपुलर

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। ‘मस्त-मस्त गर्ल’ के नाम से मशहूर रवीना टंडन की जोड़ी एक्टर गोविंदा से लेकर अक्षय कुमार तक पसंद की गई। आज भी रवीना टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है और अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।
आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘केजीएफ-2’ में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। बता दें, रवीना टंडन 4 बच्चों की मां है जिसमें से उन्होंने दो बेटियां छाया और पूजा को गोद लिया है। इसके अलावा उनकी बेटी राशा टंडन और बेटे रणबीर थदानी भी पॉपुलर स्टारकिड्स है। आज हम आपको बताने जा रहे रवीना टंडन की सबसे छोटी बेटी राशा टंडन के बारे में…
बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के बाद रवीना टंडन की शादी मशहूर बिजनेसमैन अनिल थदानी के साथ हुई। इसके बाद साल 2005 में रवीना टंडन ने बेटी राशा को जन्म दिया।
इसके बाद साल 2008 में उनके बेटे रणबीर वर्धन का जन्म हुआ। बता दे राशा 17 साल की हो चुकी है और वह खूबसूरती में अपनी मां को भी टक्कर देती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी स्टाइलिश तस्वीरें वायरल होती रहती है।
राशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती है। देखा जा सकता है कि राशा का स्टाइल किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि कई फैंस तो उन्हें एक्टिंग करने की भी डिमांड कर रहे हैं। इसके अलावा कई फैंस उन्हें मशहूर एक्ट्रेस तारा सुतारिया की कार्बन कॉपी भी बताते हैं।
बता दें, राशा को अक्सर अपनी मां रवीना टंडन के साथ सपोर्ट किया जाता है। कई बार राशा खुद भी पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आती है।
बता दे राशा केवल 17 साल की है लेकिन इस उम्र में वह पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।
हाल ही में जब उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हुई थी तो लोगों ने उनके खूब तारीफ की थी। इस दौरान एक यूजर ने कहा था कि, “रवीना की टू कॉपी।” एक ने कहा था कि, “बॉलीवुड में बड़ा धमाका होना बाकी है।”
बता दे फैंस को उम्मीद है कि राशा टंडन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करें। हालांकि अभी वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही है। अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है कि, राशा टंडन फिल्मों में काम करेगी या नहीं?
वहीं बात की जाए रवीना टंडन की गोद ली हुई बेटियों के बारे ,में तो उन दोनों की शादी हो गई और दोनों मां बन चुकी हैं। नानी मां बन चुकी रवीना अक्सर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है।