7 साल की हो गई रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल: PHOTOS

90 के दशक की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी ने आमिर खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे हर बड़े स्टार के साथ काम किया। रानी शादी के बाद भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव है और अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। गौरतलब है कि रानी एक बेटी की मां भी बन चुकी है। हाल ही में उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिन्हें देखने के बाद फैंस उसे रानी मुखर्जी की कॉपी बताया। तो आइए देखते हैं एक्ट्रेस की बेटी की तस्वीरें…
बता दे बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद रानी मुखर्जी ने मशहूर निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचाई। इन दोनों ने साल 2014 में इटली में प्राइवेट तरीके से शादी रचाई थी जिसमें कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। शादी के बाद साल 2015 में रानी मुखर्जी एक बेटी की मां बनी जिसका नाम आदिरा रखा गया।
आदिरा बहुत ही क्यूट है जब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया और कमेंट कर उनकी तारीफ की। बता दें, जब आदिरा का जन्म हुआ था तो रानी मुखर्जी ने उन्हें काफी लंबे समय तक कैमरे से दूर रखा था। अब वह 7 साल की हो चुकी है। ऐसे में हाल ही में उनकी जब लेटेस्ट तस्वीर आई तो फैंस उनकी जमकर तारीफ करने लगे।
बता दे आदिरा जब भी अपनी मां रानी मुखर्जी के साथ आती है तो पैपराजी उनकी बड़ी ही क्यूट क्यूट तस्वीरें लेते हैं। लेकिन इस दौरान आदिरा पैपराजी से काफी चिढ़ती है। खुद रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, “आदिरा काफी हद तक आदित्य की तरह है, नहीं मतलब तो नहीं और हां मतलब तो हां… और आप इसे बदल नहीं सकते।
हम लोग एयरपोर्ट से आ रहे थे, वहां पैपराजी दिख गए। फोटोग्राफर्स मेरे साथ काफी अच्छे रहते हैं। इसलिए मैं जब भी ट्रैवेल करती हूं तो उनसे बोल देती हूं कि ‘बेबी का फोटो मत लो’ तो वे लोग आदिरा को जाने देते हैं और मेरी फोटो क्लिक कर लेते हैं।”
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा की दूसरी पत्नी है। दरअसल आदित्य चोपड़ा की शादी साल 2001 में पायल खन्ना से हुई थी लेकिन साल 2009 में इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद आदित्य चोपड़ा की दूसरी पत्नी रानी मुखर्जी बनी।
बात की जाए रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट के बारे में तो आखरी बार वह फिल्म ‘बंटी और बबली-2’ में नजर आई थी जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ जैसे सितारे दिखाई दिए थे। रिपोर्ट की मानें तो रानी मुखर्जी अब जल्द ही फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे’ में दिखाई देंगी।