नहीं रहे दिग्गज फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन, 62 की उम्र में हार्ट अटैक ने ली जान

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का आज 29 दिसंबर को निधन हो गया जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रिपोर्ट की मानें तो नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज जारी था। लेकिन 29 दिसंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे फिल्म निर्माता की उम्र 62 साल थी।
वेंटिलेटर पर थे फिल्म निर्माता
कहा जा रहा है कि 3 दिसंबर की शाम को नितिन मनमोहन को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर वह लगातार डॉक्टर की निगरानी में थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि उन्होंने इलाज के बाद भी दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि उन्हें दवाइयों का असर नहीं हो रहा था जिसके चलते वह खतरे से बाहर नहीं आए थे। ऐसे में 29 दिसंबर को उनका निधन हो गया।
Veteran filmmaker Nitin Manmohan passes away in Mumbai.
— ANI (@ANI) December 29, 2022
नितिन के परिवार वालों ने मीडिया को बताया था कि डॉक्टर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं डॉक्टरों ने अनुसार नितिन पर दवाईयों का असर तो हो रहा था, लेकिन हालत में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला। निर्माता के निधन से इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। वहीं उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रंद्धालजलि दे रहे हैं।
इन फिल्मों के जाने जाते थे नितिन मनमोहन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितिन मनमोहन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण किया है। वह अब तक ‘बोल राधा बोल’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘नई पड़ोसन’, ‘इना मीना डीका’, ‘दिल मांगे मोर’, ‘चल मेरे भाई’, ‘दस’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘बागी’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके थे। न सिर्फ उन्होंने फिल्मों का निर्माण किया था बल्कि वह बतौर एक्टर भी काम कर चुके थे। उन्होंने टीवी सीरियल ‘भारत के शहीद’ में चंद्रशेखर आजाद का रोल निभाया था।
गौरतलब है कि नितिन बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे मनमोहन के बेटे हैं। वही मनमोहन को ‘नया जमाना’, ‘गुमनाम’ और ‘ब्रह्मचारी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म निर्माता के निधन से उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है। नितिन मनमोहन के परिवार में पत्नी समेत एक बेटी और एक बेटा है। नितिन मनमोहन के जाने के बाद उनकी बीवी डॉली और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं फैंस के लिए भी ये बड़ा झटका है।