‘सॉरी पापा अब कुछ नहीं बचा’ लिखकर पी लिया कीटनाशक, वजह जान चौंक गए घरवाले

कहते हैं मेहनत का फल मीठा होता है। लेकिन जब कड़ी मेहनत के बाद भी ये फल ना मिले और किस्मत धोखा दे तो इंसान डिप्रेशन में चला जाता है। कुछ तो इतने दुखी हो जाते हैं कि आत्महत्या जैसा बड़ा कदम भी उठा लेते हैं। अब राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का यह मामला ही ले लीजिए। यहां सरकारी नौकरी का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हो है। ऐसे में एक छात्र ने खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
परीक्षा कैंसल हुई तो कर लिया सुसाइड
मृतक की पहचान कन्हैयालाल के रूप में हुई है। वह बीते 6 दिनों से गायब था। पुलिस को उसका शव सिंचाई विभाग की जमीन में एक एकांत जगह पर एक कंटेनर में मिला। उसके पास एक सुसाइड नोट भी था। इसमें उसने लिखा “सॉरी पापा, अब मेरे लिए कुछ नहीं बचा है, प्लीज मुझको माफ कर दीजिए।” बताया जा रहा है कि युवक ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दी है। वह शादीशुदा था। दो साल पहले उसका ब्याह हुआ था।
कन्हैयालाल बीते कई महीनों से सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह एक बार शिक्षक भारतीके लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा ( REET) में भी बैठा था। इसमें उसके 135 अंक आए थे। इस बार की परीक्षा को लेकर उसने कड़ी मेहनत की थी। उसे यकीन था कि उसका सिलेक्शन हो जाएगा। आखिर उसे नौकरी मिल जाएगी। लेकिन अंतिम समय पर पेपर लीक होने के चलते परीक्षा ही कैंसल हो गई।
डिप्रेशन में आकर उठाया कदम
वनपाल की परीक्षा रद्द होने के बाद से वह डिप्रेशन में चला गया। वह जंक्शन पर रहकर आरईईटी की तैयारी भी कर रहा था। लेकिन एक झटके में उसके सभी सपनों पर पानी फिर गया। इस घटना ने उसे इतनी बुरी तरह तोड़ दिया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। फिलहाल उसकी मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि उनका कन्हैयालाल अब इस दुनिया में नहीं है। उसके निधन से पूरे शहर में शौक की लहर है।
इन दिनों युवाओं में सुसाइड के केस बहुत बढ़ रहे हैं। आम जनता से लेकर बड़े बड़े सेलेब्स भी खुदकुशी जैसा कदम उठा रहे हैं। यह एक चिंता का विषय है। अब समय आ गया है कि हम मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूक हो जाए। युवा पीढ़ी को जिंदगी के महत्व से रूबरू करवाए। ताकि कोई भी आगे से सुसाइड का ख्याल भी दिमाग में न लाए।