पति-पत्नी का हुआ झगड़ा, बात तलाक पर जा पहुंची, फिर जो हुआ देखकर आप इंटरनेट से सन्यास ले लेंगे

सोशल मीडिया पर ढेर सारे वीडियो उपलब्ध हैं। ऐसे में अपना वीडियो वायरल करना हो तो कम्पटीशन बहुत है। इस चक्कर में लोग तरह-तरह के प्रयोग करते हैं। जब तक वे कुछ हटकर नहीं करते उनका कंटेन्ट चलता नहीं है। लोगों को ऐसा कंटेन्ट बड़ा पसंद आता है जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हो। मतलब कुछ ऐसा जिसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। बोले तो लोगों को अचानक से हैरान होना या सप्राइज़ होना बड़ा पसंद आता है। आज हम भी आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं।
पति-पत्नी का होने वाला था तलाक, फिर..
वीडियो की शुरुआत एक पत्नी से परेशान पति से होती है। वैसे तो कई पति बीवी से परेशान है, लेकिन हर कोई वीडियो बनाने की हिम्मत नहीं करता है। खैर यह पति अपनी पत्नी की ओर जोर-जोर से चिल्लाता हुआ सबको अस्त-व्यस्त पड़ा घर दिखाता है। वह पत्नी पर बरसता हुआ कहता है- डाइनिंग टेबल पर तौलिया पड़ा है, बेडरुम में धोने के कपड़े पड़े हैं और तुम बस फोन चला रही हो। दिनभर उसी में लगी रहती हो।
पति की ये बातें सुन पत्नी भी बरस पड़ती है। कहती है ‘बस दो मिनट पहले उठाया था’। लेकिन पति रुकता नहीं है। उसकी बड़बड़ चालू रहती है। कहता है ‘मैं तुमसे एकदम परेशान हो गया हूं।’ इस पर बीवी कहती है ‘अगर इतने ही परेशान हो गए हो, तो डायवोर्स ले लो न फिर!’ वीडियो में दोनों की बच्ची भी दिखाई देती है। वह तलाक की बात सुनते ही जोर से चिल्लाती है ‘नहीं..’।
अचानक झगड़े में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट
अभी तक पति और पत्नी के इस वीडियो को देख यही लग रहा था कि दोनों एक दूसरे से बेहद दुखी हैं और कभी भी तलाक ले सकते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। पत्नी जैसे ही कहती है ‘मुझ से इतना तंग आ गए तो डायवोर्स ले लो’ वैसे ही पति कैमरे की तरफ देखता है और कुछ ऐसा कहता है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
पति बोलता है “तलाक़ को अंग्रेज़ी में डायवोर्स नहीं, डिवोर्स कहते हैं। अपनी अंग्रेज़ी और पर्सनैलिटी को बहुत अच्छा बनाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल गौरव मोटिवग्रूम को फ़ॉलो करें।” मतलब यह पूरा ड्रामा बस इसलिए था ताकि ये जनाब अपने अंग्रेजी सिखाने वाले चैनल का प्रचार कर सकते। गौरव मोटिवग्रूम का यूट्यूब चैनल अक्सर ऐसे वीडियो बनाता है जिसमें वह कोई सिचूऐशन क्रीऐट कर उसमें से एक शब्द पकड़ता है और फिर उसका अंग्रेजी में सही उच्चारण बोलना सिखाता है।
यहां देखें वीडियो
You’ll never be able to guess how this video ends. pic.twitter.com/RWdxYQ26SG
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) December 28, 2022
वैसे आपको यह वीडियो और कंटेन्ट के प्रचार का तरीका कैसा लगा? कमेन्ट कर अपने विचार जरूर दें।