बॉलीवुड

पति विक्की संग अपनी फेवरेट जगह पहुंची कैटरीना, जंगल के खूबसूरत नजारों का उठाया लुत्फ़: PHOTOS

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। दरअसल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान पहुंचे हैं जहां यह दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। बता दे कपल ने फैंस को भी यहां की कुछ झलक दिखाई है। तो आइए देखते हैं कैटरीना और विक्की कौशल के वेकेशन की तस्वीरें…

katrina

सबसे पहले तो हम आपको ही बता दे कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान में ही साल 2021 दिसंबर में शादी रचाई थी। कैटरीना का हमेशा ही राजस्थान से लगाव रहा है। यही वजह थी कि उन्होंने राजस्थान में शादी की थी। अब ऐसे में 1 साल के अंदर ही दोबारा यह राजस्थान पहुंच गए हैं।

रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना कैफ-विकी कौशल वर्तमान में राजस्थान के पाली जिले के जवाई बांध में है जहां पर जंगल सफारी कर रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल कूल अंदाज में दिखाई दिए। यहां पर कपल धूप सेंकते हुए दिखाई दिए। इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा कि, “इतना मैजिकल, मुझे लगता है कि यह मेरे सबसे फेवरेट लोकेशन में से एक है।”

देखा जा सकता है कि कैटरीना ने वन्यजीवों की तस्वीरें भी शेयर की है। इन वायरल तस्वीरों पर यूजर्स ने भी बड़े ही मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने सलमान खान की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि, “जहां भी जाओगे, टाइगर आपका पीछा नहीं छोड़ेगा।” एक ने कहा कि, “सलमान भाई को यहां होना चाहिए था।”

katrina

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने काफी सीक्रेट तरीके से एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद ये शादी के बंधन में बंध गए। दोनों को बॉलीवुड की पावरफुल जोड़ी माना जाता है और यह दोनों अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। जब भी मौका मिलता है तो दोनों समय बिताने के लिए दूसरे के साथ बाहर निकल जाते हैं।

katrina

बात की जाए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के वर्क फ्रंट के बारे में तो कैटरीना को हाल ही में फिल्म ‘फोनभूत’ में देखा गया था जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर के साथ नजर आई थी। अब कैटरीना कैफ के पास सलमान खान के साथ ‘टाइगर-3’, ‘मैरी क्रिसमिस’ और ‘जी ले जरा’ जैसी फिल्में शामिल है।

katrina

वही बात की जाए विक्की कौशल की तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ रिलीज हुई है जिसमें वह भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। अब वह जल्द ही अभिनेत्री सारा अली खान के साथ फिल्म ‘लुका छुपी-2’ में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button