बॉलीवुड

उर्फी ने पहनी इतनी टाइट ब्रा, बाहर निकल आई ये चीज, देखकर खूब मजे ले रहे लोग, क्या आपको दिखी?

उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ज्यादा टीवी शोज में काम नहीं किया है। बस दो रियलिटी शोज किए हैं। लेकिन फिर भी हर जगह वह सुर्खियां बटोर लेती है। खासकर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर छाए रहते हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह जो भी फोटो वीडियो इस पर साझा करती है वह मीडिया की हेडलाइन बन जाता है।

उर्फी की ब्रा से ये क्या निकल आया बाहर?

उर्फी अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर बदनाम रहती हैं। उनका स्टाइल किसी के गले नहीं उतरता है। लोग उन्हें खूब ट्रोल करते हैं। लेकिन फिर भी वह ऊटपटाँग कपड़े पहनना नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उर्फी ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक ऐसी तस्वीर साझा कर दी जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। इस तस्वीर में उर्फी ब्लैक और सिल्वर कलर की ब्रा पहने दिखाई दे रही है।

अब आप कहेंगे कि इसमें कौन सी नई बात है? उर्फी तो कई बार ब्रा में दिखाई दे चुकी है। लेकिन इस तस्वीर में कुछ अलग हुआ है। यहां उर्फी की ब्रा में से एक चीज बाहर निकल आई है जिसे देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने यह तस्वीर अपनी एक फैन के साथ सेल्फ़ी के रूप में ली है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में अपनी ब्रा से निकल रही चीज का जिक्र भी किया है।

फुल देसी निकली उर्फी, ब्रा में रखती है पैसा

दरअसल उर्फी की ब्रा में से एक भारतीय रुपैया बाहर झाकता नजर आ रहा है। कई भारतीय महिलाएं अपनी ब्रा या ब्लाउज के अंदर पैसे रखती हैं। उर्फी भले बहुत मॉडर्न हो, लेकिन है तो वह भी एक भारतीय ही। इसलिए उन्होंने भी अपने पैसे वहीं छिपा रखे थे। लेकिन एक फैन के साथ सेल्फ़ी लेते हुए उनका ये नोट बाहर आ गया।

उर्फी ने बताया कि उन्होंने फैन के कहने पर यह फोटो साझा की है। उन्होंने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में कहा मेरे ‘टॉप’ से एक नोट ‘पॉप-आउट’ कर रहा है। उर्फी की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही है। लोग इसे देखकर खूब मजेदार कमेन्ट कर रहे हैं। उन्हें इस तस्वीर को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

लोग बोले- अच्छा हुआ नोट निकला कुछ और नहीं..

एक यूजर ने लिखा “अच्छा हुआ नोट ही ब्रा से बाहर आया। कुछ और दिख जाता तो लेने के देने पड़ जाते।” दूसरे यूजर ने कहा “उर्फी तो पक्की देसी महिला निकली। वह भी अपना सारा माल वहीं छिपाती है।” एक अन्य शख्स कहने लगा “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि आप ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। आपका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।”

Related Articles

Back to top button