‘मर्डर हैं तुनिशा की मौत, मैं दावा करता हूं..’ तुनिशा के सुसाइड पर प्रत्युषा के पिता का बयान

टीवी दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की गुत्थी दिन-ब-दिन उलझती जा रही है। 24 दिसंबर को तुनिशा शर्मा ने को-स्टार और बॉयफ़्रेंड शिजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में जाकर सुसाइड कर लिया जिसके बाद टीवी इंडस्ट्री में तहलका मच गया। सुसाइड के बाद से ही इस केस में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। इसी बीच दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के पिता ने भी तुनिशा की मौत को हत्या बताया है।
पुलिस की हिरासत में हैं तुनिशा का बॉयफ्रेंड
बता दें, तुनिशा और शिजान खान काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हाल ही में यह खुलासा हुआ कि एक्ट्रेस के सुसाइड के 15 दिन पहले ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद तुनिशा डिप्रेशन में चली गई थी और फिर उन्होंने शिजान खान खान के ही मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली।
शिजान खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं तुनिशा शर्मा की मां ने शिजान खान को केस का मुख्य आरोपी बताया है और साथ ही उनका कहना है कि शिजान खान ने उनकी बेटी उकसाया जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। अब इस मामले में दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के पिता ने भी दावा किया है कि तुनिशा की हत्या हुई है।
क्या बोले प्रत्युषा बनर्जी के पिता?
टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के पिताजी शंकर बनर्जी ने कहा कि, “जब मैंने तुनिशा के बारे में न्यूज पढ़ी, तो मुझे बहुत दुख हुआ। एकदम से मेरे पुराने जख्म ताजा हो गए। एक पिता होने के नाते मैं, तुनिशा की मम्मी के हाल को समझ सकता हूं। सच कहूं, मैं जितना तुनिशा की मौत को समझ पा रहा हूं, वो मुझे मर्डर ही लगता है।
पिछले कुछ सालों में देखें तो सारे मर्डर को सुसाइड का रूप दे दिया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मैं जब अपनी वाइफ से बात कर रहा था, हम दोनों ही रो रहे थे कि फिर एक मां ने अपनी बीस साल की मासूम बच्ची को खो दिया है। उनका दुख अपना सा लगता है।
बता दे प्रत्यूषा बनर्जी भी अपने बॉयफ्रेंड राहुल राज के साथ ब्रेकअप के बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थी। उन्होंने भी सुसाइड किया था। इस दौरान प्रत्यूषा के माता-पिता ने इसे हत्या कहा था लेकिन आज तक उनकी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई।
उन्होंने आगे कहा कि, “मैं प्रत्युषा के पिता होने के नाते तो ढंके की चोट पर बोलूंगा कि तुनिशा सुसाइड नहीं कर सकती है। मैं आज तक अपनी बेटी के न्याय के लिए भटक रहा हूं। चिल्ला-चिल्ला कर बोलता हूं कि मेरी बेटी को मारा गया है, लेकिन मेरी कोई नहीं सुनता है। मेरी बेटी के साथ जो हुआ है, वो किसी भी बच्चे के साथ नहीं हो। हम तो न्याय के लिए आज भी परेशान हैं।”