फ्लॉप फिल्मों के बावजूद करोड़ों की मालकिन हैं उर्वशी रौतेला, जानें कहां से कमाती हैं इतना पैसा?

अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती के लिए मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन चर्चा में रहती है। अब इन दिनों उनका नाम जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, हाल ही में ऋषभ पंत का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। ऐसे में ऋषभ पंत लगातार डॉक्टर की निगरानी में है।
हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। ऐसे में लोगों की नजर उर्वशी रौतेला की प्रतिक्रिया पर भी है कि आखिर वह ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर क्या बोलेगी? लेकिन अभी तक उर्वशी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं उर्वशी रौतेला की संपत्ति के बारे में…
महज 15 की उम्र में पॉपुलर हो गई थीं उर्वशी
बता दें, उर्वशी रौतेला उस दौरान सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने साल 2015 में ‘मिस दिवा यूनिवर्स’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उर्वशी रौतेला ने मॉडलिंग और फिल्मों की तरफ रुख किया जहां पर वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। इस खिताब को हासिल करने के बाद उर्वशी रौतेला को सबसे पहले सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ में देखा गया था जहां से वह लाइम लाइट में आ गई।
इसके बाद वह ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘सनम रे’, ‘हेट स्टोरी-4’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनी। अब उर्वशी के पास काम की कोई कमी नहीं है। वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी नाम कमा रही है।
उर्वशी के पास कितनी है संपत्ति?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उर्वशी रौतेला वर्तमान में 238 करोड रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति की मालकिन है। वह महीने का 45 लाख से ज्यादा कमाती है। इसके अलावा उन्होंने अब तक अपने करियर में ‘मिस इंडिया’, ‘इंडियन प्रिंसेस’ और ‘मिस टूरिज्म’ जैसे खिताबों को अपने नाम किया है जिसकी जरिए भी उन्हें मोटी रकम हासिल हुई थी।
इसके अलावा उर्वशी रौतेला विज्ञापन, वेब सीरीज, एंडोर्समेंट, एल्बम्स और फिल्मों के माध्यम से भी मोटा पैसा कमाती है। बता दे एक म्यूजिक वीडियो के लिए उर्वशी रौतेला 35 से 40 लाख रुपए वसूलते हैं जबकि वह एक फिल्म के लिए 3 करोड रुपए से भी ज्यादा पैसे लेती है।
बता दे उर्वशी रौतेला के पास एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 25 करोड़ से अधिक बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास 7 करोड़ के आसपास कारें हैं जिसमें रेंज रोवर एवोके, फेरारी 458 स्पाइडर, मर्सिडीज एस कूप एस 500 शामिल है।
उर्वशी का वर्कफ़्रंट
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही फिल्म ‘इंस्पेक्टर अभिनाश’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने अभिनेता रणदीप हुड्डा होंगे।
यह फिल्म सुपरकॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित होगी। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ‘ब्लैक रोज’ में नज़र आने वाली हैं जो हिंदी और तेलुग दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी।