चेहरे पर सूजन, आँखों के नीचे गहरे निशान, अचानक उर्फी जावेद का हुआ ऐसा हाल : PHOTOS

अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसेस के कारण चर्चा में रहने वाली ऊर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता। उर्फी जावेद वर्तमान में फैशन की क्वीन बन चुकी है। आए दिन वह अपने कपड़ों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करती है और एक अलग अंदाज में कैमरे के सामने आती है जिसे देखने के बाद फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाती है।
क्योंकि कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि उर्फी जावेद कब कौन सी और किस तरह की ड्रेस पहनकर मीडिया के सामने आ जाए? वह अब तक रस्सी से लेकर कांच तक से ड्रेस बना चुकी है। लेकिन इसी बीच ऊर्फी जावेद की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें उनके चेहरे पर सूजन, आंखों के नीचे काले गहरे दिखाई दे रहे हैं। उर्फी का यह लुक देखकर फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
उर्फी का ये लुक देख डरे फैंस
दरअसल, उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट साझा की जिसमें उनका आधा चेहरा नजर आ रहा है। वहीं उनका चेहरा सूजा हुआ है और आंखों के नीचे गहरे दाग-धब्बे भी दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही उर्फी की ये तस्वीरें वायरल हुई तो यूजर्स चौंक गए। वहीं उनके फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल किए।
ऐसे में उर्फी ने आंखों की समस्या के बारे में बात करते हुए बताया कि, “तो कल मैंने इसे मेकअप से छुपाया और मुझे अपने आप पर गर्व है। नहीं, मुझे किसी ने मारा नहीं है। मैंने आई फिलर्स कराया है, जिसकी वजह से छोड़ी जलन है। मैंने अंडर आई फिलर्स कराया है। मुझे बहुत ज्यादा काले घेरे हो रहे थे। अंडर आई क्रीम स्कैम है। कोई भी ऐसी अंडर आई क्रीम नहीं जो आपके डार्क सर्कल को लाइट कर दे। ये सब स्कैम है। इसके लिए फिलर्स कराना बेहतर ऑप्शन है।”
उर्फी ने नाखूनों से बनाई अपनी नई ड्रेस
इसके अलावा उर्फी जावेद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह नाखूनों से बनी ड्रेस पहने हुए दिखाई दी। जी हां.. नाखूनों से उर्फी ने अब एक नई ड्रेस तैयार की है जिसमें उनका अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी सोफे पर बैठे हुए नारियल पानी पी रहे लेकिन अचानक उनका एक नकली नाखून नीचे गिर जाता है जिसे देखने के बाद उनके मन में इससे ड्रेस बनाने का आईडिया आता है। फिर वह नाखून से अपनी ड्रेस तैयार करती है। जहाँ कई लोग उर्फी की इस ड्रेस को पसंद कर रहे हैं तो कइयों ने उन्हें हर बार की तरह इस बार भी ट्रोल किया।