अजब ग़जब

1986 में इतने की बिकती थी बुलेट 350CC, सामने आया बिल, लोग बोले- इतने का तो अब तेल पी जाती है

सड़क पर जब भी कोई ‘बुलेट’ निकलती है तो लोग एक बार उसे पलटकर जरूर देखते हैं। रॉयल एनफील्ड की बुलेट सीधा लोगों के दिल से कनेक्ट करती है। इसकी राइड करने पर किसी राजा महाराजा वाली फिलिंग आती है। इसलिए हर युवक इसे खरीदने का सपना देखता है। जिसके पास ये बुलेट होती है वह खुद को किसी हीरो या राजा से कम नहीं समझता है। हालांकि ये बुलेट काफी महंगी होती है। इसे खरीदना हर किसी की बात नहीं है।

1986 में इतने की मिलती थी बुलेट

लेकिन कुछ सालों पहले ये बुलेट काफी सस्ती बिका करती थी। इतनी सस्ती कि आपकी वर्तमान की एक महीने की बुलेट की किश्त में आप तब नई बुलेट खरीद सकते थे। दरअसल सोशल मीडिया पर साल 1986 का बुलेट का एक बिल बड़ा वायरल हो रहा है। यह बिल झारखंड की कोठारी मार्केट में स्थित एक अधिकृत डीलर का बताया जा रहा है। बिल में Bullet 350cc का प्राइस भी है। जिसे देख लोग दंग रह गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Being Royal (@royalenfield_4567k)

वर्तमान में आप रॉय एनफील्ड की 350cc की बुलेट लेने जाओ तो इसकी शुरुआती कीमत डेढ़ लाख से ऊपर होती है। वहीं इसके हायर वैरिएन्ट तो दो-ढाई लाख तक पहुंच जाते हैं। ऊपर से रोड टैक्स मिला दो तो ये और भी महंगी हो जाती है। लेकिन साल 1986 में यह 350cc बुलेट करीब 19 हजार में ही मिल जाती थी। वायरल हो रहे इस बिल पर बुलेट की असली कीमत 18800 रुपये है। हालांकि 100 रुपए के डिस्काउंट के बाद यह खरीददार को 18700 रुपये में पड़ी। यह कीमत ऑन रोड है।

लोग बोले- अब इतने का तो पेट्रोल पी जाती है

1986 का बुलेट का यह बिल royalenfield_4567k नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। यह बिल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने बोला “इतने रुपए का तो मेरी बुलेट हर महीने तेल ही पी जाती है।” दूसरे ने कहा “इतनी कीमत तो अब एक महीने की किश्त होती है।” एक और शक्ष ने कहा “महंगाई इतने सालों में कितनी बढ़ गई है। काश हम फिर से पास्ट में जा सकते।”

1985 का रेस्टोरेंट का बिल भी हुआ था वायरल

बताते चलें कि इसके पहले 1985 का रेस्टोरेंट का बिल भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह बिल मात्र 26 रुपए 30 पैसे का था। इसमें पूरे परिवार ने भरपेट खाना खा लिया था। इसमें 8 रुपए का शाही पनीर, 5 रुपए का दाल मखानी, 5 रुपए का रायता और 6.30 रुपए की 9 रोटियां थी। वहीं 2 रुपए का सर्विस टैक्स था।

Related Articles

Back to top button