अजब ग़जब

दारू पीकर टल्ली होने के बाद क्या-क्या बोलते हैं शराबी? यहां देखें पूरी लिस्ट, हो जाओगे लोटपोट

शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। ये बात हर कोई जानता है। लेकिन फिर भी वह दबाकर दारू पेलता है। बस फर्क इतना है कि कोई कभी-कभी किसी खास मौके पर पीता है तो कोई रोज इसे गटकता है। दारू पीने के बाद किसी को बहुत चढ़ जाती है तो कोई नॉर्मल रहता है। लेकिन एक बात तो तय है कि शराब पीने के बाद इंसान बहुत बक-बक करता है। उसका मुंह बंद नहीं रहता है। फ़ीर वह ऐसे-ऐसे डायलॉग्स बोलत है जिसे सुनकर हंसी और डर कोई भी फिलिंग आ सकती है।

दारू पीने के बाद बोले जाते हैं ये डायलॉग

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार पोस्ट बड़ी वायरल हो रही है। इस पोस्ट में बताया गया है कि इंसान दारू पीने के बाद कैसी-कैसी बातें करता है। इसमें 8 सबसे ज्यादा बोले जाने वाले डायलॉग बताए गए हैं। इन्हें शराब पीने के बाद अधिकतर लोग बोलते हैं। इन्हें पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। वहीं शराब पीने वाले या उन्हें जानने वाले इससे रिलेट भी कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं कि वह फेमस डायलॉग कौन-कौन से हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fun_ki_life (@fun_ki_life)

1. तू मेरा भाई है। 2. गाड़ी आज मैं चलाऊंगा। 3. मैं तेरी दिल से इज्जत करता हूं। 4. आज चढ़ नहीं रही यार।
5. एक छोटा सा पेग और हो जाए। 6. तू बोल क्या चाहिए? तेरे लिए तो अपनी जान भी हाजिर है। 7. कल से दारू बंद। 8. ये मत समझ कि मैं पी कर बोल रहा हूं।

लोगों ने बताया वह क्या-क्या बोलते हैं

इस मजेदार पोस्ट को इंस्टाग्राम पर fun_ki_life नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इसे बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेन्ट कर लोग मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। कुछ ने तो अपने अनुभव भी बताए कि वह शराब पीने के बाद क्या-क्या बोलते हैं। के यूजर ने कहा ” ‘यार दारू कम पड़ गई। अभी 10 नहीं बजे, चलो लेने चलते हैं। ये वाला भी जोड़ दो।” वहीं दूसरे ने कहा “हम तो दारू पीने के बाद सिर्फ अंग्रेजी में बातें करते हैं।”

वहीं कुछ यूजर ने पोस्ट करने वाले के मजे लेते हुए लिखा “लगता है इस पोस्ट को करने वाले ने भी पहले 2 पैक चढ़ाए होंगे और फिर ये पोस्ट किया होगा।” वहीं एक शख्स कहने लगा “आप ने जो भी डायलॉग बताए उसमें एक भी गाली नहीं है। जबकि दारू पीने वाला तो हर दस सेकंड में एक गाली देता है।” वैसे आप दारू पीने के बाद क्या-क्या बोलते हैं ?

Related Articles

Back to top button