बॉलीवुड

कपिल शर्मा के टैलेंट पर उठी उंगली, टेलीप्राम्टर से पढ़कर सुनाते हैं जोक्स, Video ने खोली पोल

कपिल शर्मा की गिनती टीवी जगत के सबसे बेस्ट कॉमेडियन में होती है। यही वजह है कि उनका ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो में कई सितारें आकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हैं। इसके अलावा कपिल और उनके साथ कलाकार जोक्स सुनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। शो की शुरुआत अक्सर कपिल से होती है जहां वह कुछ देर अकेले स्टेज पर खड़े होकर जोक्स सुनाते हैं।

कपिल के टैलेंट पर उठी उंगली

हाल ही में कपिल के शो से ही एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है। इसमें दावा किया जा रहा है कि कपिल खुद मन से ये जोक्स नहीं बोलते हैं। बल्कि वह अपने सामने लगे टेलीप्राम्टर से पढ़कर सारे जोक्स सुनाते हैं। इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कपिल स्टेज पर खड़े होकर जोक्स सुना रहे हैं। वहीं जब वीडियो जूम किया जाता है तो पीछे लगे शीशे में टेलीप्राम्टर चलता हुआ दिखाई पड़ता है। वीडियो पोस्ट करने वाले का दावा है कि कपिल इसी से पढ़कर सारे जोक्स सुनाते हैं।

टेलीप्राम्टर से पढ़ते हैं जोक्स?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कपिल के टैलेंट पर उंगलियां उठाने लगे। हालांकि आप किसी नतीजे पर पहुंचे उसके पहले बता दें कि मनोरंजन जगत में यह बहुत ही कॉमन चीज है। कई बार इतने लंबे-लंबे डायलॉग याद नहीं रहते हैं। ऐसे में समय बचाने के लिए टेलीप्राम्टर का इस्तेमाल किया जाता है। कई रियलिटी शोज में एंकर को भी टेलीप्राम्टर दिया जाता है।

राइटर्स की टीम लिखती है चुटकुले

यहां एक और बात जान लें कि कपिल के शो पर राइटर्स की एक पूरी टीम है। यह टीम शो के सभी कलाकारों के लिए जोक्स लिखती है। अब कपिल इसमें कुछ अपनी तरफ से जोड़ देते होंगे या कुछ सजेशन दे देते होंगे। हालांकि उनके अकेले के लिए भी पूरे शो की स्क्रिप्ट या जोक्स लिखना संभव नहीं है। वैसे कपिल के टैलेंट पर शक करना ठीक भी नहीं है। वह कई बार दर्शकों और सितारों को ऑन द स्पॉट ऐसी हाजिर जवाबी देते हैं जिसे सुनकर हर कोई लोटपोट हो जाता है।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ojasva Vardhan (@cloakofinvisibili.t)


बताते चलें कि टेलीप्राम्टर (TP) का इस्तेमाल न्यूज एंकर्स भी करते हैं। उन्हें भी न्यूज लिखने वाले राइटर्स कंटेन्ट लिखकर देते हैं और वह टेलीप्राम्टर से पढ़ते जाते हैं। सुनने में ये भी आया था कि कई बार बिग बॉस में सलमान खान भी कुछ बाइट्स टेलीप्राम्टर (TP) से पड़कर बोलते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया मनोरंजन जगत में यह बहुत ही कॉमन चीज है।

Related Articles

Back to top button