बॉलीवुड

पीछे से फटा स्कर्ट पहन सरेआम घूम रही थी एक्ट्रेस, पता चला तो हाथों से छिपाई इज्जत, देखें Video

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर एक से बढ़कर एक सुंदर और सेक्सी ड्रेस पहनते हैं। लेकिन कई बार फैशन के चक्कर में उनका पोपट भी हो जाता है। वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाते हैं। आप ने भी ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ऊप्स मोमेंट दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी। इस मोमेंट में एक एक्ट्रेस की ड्रेस रैंप पर वॉक करते हुए पीछे से फट जाती है। इस एक्ट्रेस का नाम गौहर खान (Gauahar Khan) है।

जब सरेआम पीछे से फट गई गौहर की ड्रेस

गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। उन्होंने साल 2020 में फेमस संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) से निकाह किया था। गौरह टीवी और फिल्म दोनों जगह अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। उनके ऊपर कई म्यूजिक वीडियोज भी बन चुके हैं। वे बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इस शो में एक कंटेस्टेंट ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।

गौहर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। अब 2006 की बात ही ले लीजिए। यहां एक्ट्रेस लैक्मे फैशन शो के दौरान बेहद टाइट ड्रेस पहनकर रैम्प वाक कर रही थी। लेकिन उन्हें ऐसा करना महंगा पड़ गया। यहां गौरह रैम्प वॉक खत्म कर जैसे ही जाने लगी तो पीछे से उनकी ड्रेस फट गई। इस नजारे को देख गौहर खान समेत वहाँ मौजूद सभी लोग सकपका गए।

हाथों से ढककर छिपानी पड़ी इज्जत

हालांकि बाद में गौरह ने अपना हाथ पीछे रखकर अपनी इज्जत बचाई। और अपनी रैम्प वॉक को पूरा किया। हालांकि तब तक उनके कई फोटोज और वीडियोज कैमरे में कैद हो गए। फिर यह सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गए। नतिजन गौहर रातोंरात पॉपुलर हो गई। उनके साथ हुई इस घटना के आम जनता ने बहुत मजे लिए। हालांकि उनके ऊपर ये आरोप भी लगा कि उन्होंने ये सब फ्री की पब्लिसिटी पाने उर फेमस होने के लिए किया।

बाद में पब्लिसिटी स्टंट वाली बात को गौहर खान ने सिरे से नकार दिया। वह अपनी बहन के साथ ‘खान सिस्टर्स’ नाम के एक शो पर आई थी। यहां जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या आप ने वह सब पब्लिसिटी के लिए किया?’ तो इस पर गौरह भावुक हो गई और बोली ” पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसे कौन करता है?” अब सच क्या है ये तो खुद गौहर ही जानती है। बरहाल आप गौहर खान का यह पुराना वीडियो यहां देख सकते हैं।

वैसे यदि आपके साथ पब्लिक में ऐसी घटना हो जाए तो आप क्या करेंगे?

Related Articles

Back to top button