पश्मीना नहीं बल्कि इस हसीना संग लंदन पहुंचे कार्तिक आर्यन, छोटी सी गलती से पकड़ाई दोनों की चोरी

1 जनवरी को दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया गया, ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दिन को खास तरीके से इंजॉय किया। कोई देश में रहकर ही जश्न मना रहा है तो कोई नए साल का स्वागत करने के लिए विदेश पहुंचे। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय और हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन भी पेरिस गए हुए हैं, जहां पर वह जमकर एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन इस बीच चर्चा होने लगी कि कार्तिक आर्यन अकेले नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लंदन में एंजॉय कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कार्तिक आर्यन के साथ मिस्ट्री गर्ल कौन है?
पश्मीना संग जुड़ा था कार्तिक का नाम
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कार्तिक आर्यन का नाम मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन की कजिन पशमीना रोशन के साथ जोड़ा जा रहा है। पशमीना और कार्तिक आर्यन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद ही कयास लगाना शुरु हो गए थे कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में ना तो कभी पशमीना ने कुछ कहा और ना ही कार्तिक आर्यन ने। लेकिन अब कार्तिक आर्यन को लेकर कहा जा रहा है कि वह पशमीना रोशन नहीं बल्कि निहारिका ठाकुर को डेट कर रहे हैं और दोनों लंदन में है।
ऐसे पकड़ाई दोनों की चोरी
बता दें, कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया कि वह लंदन में है। बस इसी तस्वीर से कार्तिक आर्यन की चोरी पकड़ी गई। दरअसल हुआ यूं कि कार्तिक आर्यन के तस्वीर शेयर करने के कुछ देर बाद ही निहारिका ठाकुर ने भी सेम यही तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। बस फिर क्या था फैंस के बीच यह चर्चा होने लगी कि कार्तिक आर्यन और निहारिका ठाकुर एक दूसरे के साथ हैं और डेट कर रहे हैं।
बता दें, निहारिका ठाकुर का हाल ही में मशहूर सिंगर प्रतीक कुहड़ के साथ ब्रेकअप हुआ है। ऐसे में निहारिका सिंगल है। वही कार्तिक आर्यन भी मशहूर एक्टर सारा अली खान से ब्रेकअप कर चुके हैं। ऐसे में कार्तिक भी सिंगल है। वायरल तस्वीर देखने के बाद लोगों को यही लग रहा है कि कार्तिक और निहारिका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह कोई नहीं जानता। यह तो केवल कार्तिक और निहारिका ही बता सकते हैं।
सारा को डेट कर चुके कार्तिक
बता दें, सबसे पहले कार्तिक का नाम मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ा था लेकिन पिछले दिनों इन्होंने कॉफी विद करण में अपने ब्रेकअप के बारे में खुलासा कर दिया था। इसके बाद कार्तिक का नाम पशमीना रोशन के साथ जोड़ा लेकिन यह भी केवल अफवाह निकला। अब कार्तिक और निहारिका का नाम सुर्खियों में है।
बात की जाए कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट के बारे में तो आखरी बार उन्हें फिल्म ‘फ्रेडी’ में देखा गया था जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। हालांकि इस फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं किया। अब कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन होंगी।