जब जूही-विनोद खन्ना के सामने नीना गुप्ता को मां-बहन की गलियां देता रहा डायरेक्टर, छलका दर्द

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। हालांकि इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष का भी सामना किया। एक्ट्रेस ने अपने जीवन में ऐसे भी दिन देखे जब उन्हें फिल्म के सेट से बाहर कर दिया जाता था या फिर डायरेक्टर उनसे गलत व्यवहार करता था।
लेकिन अब आलम ये है कि नीना गुप्ता के पास काम की कोई कमी नहीं है। फिल्मों से लेकर टीवी, वेब सीरीज तक वह धमाका कर रही है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए हुए बदलाव के बारे में बातचीत की और साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए एक रवैया के बारे में भी खुलासा किया। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा?
जूही चावला के सामने की बेइज्जती
बता दें, नीना गुप्ता ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। शुरुआत में वह छोटे-छोटे किरदार निभाया करती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि, स्ट्रगल के दौरान एक फिल्म मिली थी जिसमें मेरा बहुत ही छोटा रोल था। मेरे पास दो तीन लाइन का ग्रुप सीन था। प्रोडक्शन के दौरान वे लोग मेरे दो लाइन को भी काट दिए। जिसके बाद मेरा उस मूवी में कोई रोल नहीं था।
मैं डायरेक्टर के पास गई और बोली अरे दो तो लाइन थी वो भी आपने काट दी।’ ये सुनकर उसने मुझे मां बहन की गाली। वहां पर सभी लोग मौजूद थे। जूही चावला और विनोद खन्ना भी थे। मैं वहां रोने लगी, क्योंकि उसने मुझे सबके सामने गाली दी थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब ऐसा नहीं होता है, या होता होगा बस मेरी पोजिशन ऐसी नहीं है।”
‘बधाई हो’ से दोबारा हासिल हुई सफलता
बता दें, नीना गुप्ता उस दौरान काफी सुर्खियों में रही जब साल 2018 में उन्होंने फिल्म ‘बधाई हो’ में काम किया। इस फिल्म के माध्यम से एक बार फिर नीना गुप्ता सुर्खियों में आ गई और अब वह कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है। वह ‘पंचायत’ वेब सीरीज के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हुई।
नीना गुप्ता आखिरी बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में दिखाई दी थी जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और सारिका ठाकुर जैसे सितारे नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें संजय मिश्रा के साथ फिल्म ‘वध’ में भी देखा गया था। बता दे नीना गुप्ता जल्दी ही अब अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में दिखाई देंगी जिसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान मुख्य किरदार में होंगे।