अजब ग़जब

1940 का बिजली बिल देख लगेगा 440 वॉल्ट का झटका, लोग बोले- इतने में तो अब सिर्फ चॉकलेट आती है

सोशल मीडिया पर इन दिनों बीते जमाने के बिल बड़े वायरल हो रहे हैं। कभी 19 हजार में मिलने वाली बुलेट का बिल सामने आ जाता है तो कभी रेस्टोरेंट में पूरे परिवार के खाने का 25 रुपए का बिल लोगों को हैरान कर देता है। अब इसी कड़ी में 1940 के जमाने का बिजली का बिल मीडिया की हेडलाइंस बटोर रहा है। यह बिल इतना कम है है कि आज के जमाने में इतने पैसों में बस एक चॉकलेट आती है।

1940 में इतना आता था बिजली का बिल

आज के समय में एक बिजली की यूनिट के चार्ज 6 से 8 रुपए के बीच होते हैं। और इस जमाने में कई इलेक्ट्रिक सामान भी घर-घर मौजूद रहते हैं। ऐसे में लोगों का बिजली का बिल हजारों में आता है। लेकिन 1940 में ऐसा नहीं था। तब घर-घर इलेक्ट्रिक सामान भी कम थे और एक बिजली की यूनिट का चार्ज भी बेहद कम था। यदि आपको यकीन नहीं तो आप खुद 83 साल पुराने इस बिल की फोटो देख लीजिए।

आपको जान हैरान होगी कि तब लोगों के घर का बिजली का बिल 5 रुपए के आसपास आता था। ऊपर दिख रहा बिल मुंबई शहर का है। इसमें शख्स ने महीने भर में 29 यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया है। इसका बिल 3 रुपए 10 पैसे बना है। वहीं इस पर 2.43 रुपए  टैक्स या ड्यूटी लगी है। इस हिसाब से यह लगभग 5 रुपए का बिल बना है। बताते चलें कि तब बिजली विभाग के लोग हाथ से लिखकर बिजली का बिल दिया करते थे।

2 पैसा थी एक बिजली की यूनिट

1940 में मुंबई जैसे महंगे शहर में भी बिजली की एक यूनिट महज 2 पैसा हुआ करती थी। वहीं वर्तमान में मुंबई में एक बिजली यूनिट के लिए 5.30 रुपए चार्ज किया जाता है। वहीं ये रेट अन्य राज्यों में और भी ज्यादा है। ऊपर से अब बिजली विभाग फिक्स एनर्जी चार्ज भी वसूलता है। जैसे मुंबई में यह 200 रुपए है। इस तरह एक घर में बिजली का बिल कम से कम 500 या उससे अधिक का तो आता ही है।

इतना पुराने बिजली के बिल को ट्विटर पर साझा किया गया है। यह बिल अब सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने बोला “पुराने दिन ही अच्छे थे।” दूसरे ने कहा “इतने में तो अब एक ढंग की चॉकलेट ही आती है।” एक अन्य शख्स कहने लगा “आजकल एक यूनिट का दाम भी इससे ज्यादा है।” बस इसी तरह और भी रिएक्शन आने लगे।

Related Articles

Back to top button