चंद सालों में इतने बड़े हो गए सोनू सूद के बेटे ईशान, फिटनेस में पिता को देते हैं टक्कर: PHOTOS

कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। सोनू सूद ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और ज्यादातर फिल्मों में वह विलेन के किरदार में नजर आए। लोगों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया, लेकिन कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह लोगों की मदद की थी वो काबिले तारीफ थी। गौरतलब है कि सोनू सूद किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं और वह अपनी फिटनेस पर भी उतना ही ध्यान देते हैं।
बता दे हाल ही में सोनू सूद को एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया। ऐसे में उनके बेटे ईशान ने हर किसी का ध्यान की खींचा। दरअसल ईशान अब बड़े हो गए हैं और कई लोगों ने उनकी तारीफ भी की। तो आइए देखते हैं सोनू सूद के बेटे ईशान की तस्वीरें…सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि सोनू सूद ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही साल 1996 में अपनी गर्लफ्रेंड सोनाली के साथ शादी रचा ली थी।
सोनाली और सोनू के दो बच्चे हैं और दोनों ही बेटे हैं। हाल ही में ईशान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें सोनू सूद की ही कार्बन कॉपी बता रहे हैं।
ईशान के लुक को देखकर काफी हद तक यह कहा जा सकता है कि वह इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। वही फैंस भी उनके लुक के दीवाने हो गए हैं और जमकर उनकी तारीफ की जा रही है। देखा जा सकता है कि, ईशान अपने पिता सोनू सूद से भी लंबे दिखाई दे रहे हैं। वही उनका स्टाइलिश अंदाज देखने लायक था।
View this post on Instagram
हाल ही में सोनू सूद ने ईशान के जन्मदिन के मौके पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह शर्टलेस नजर आए थे। इस दौरान सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा था कि, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे हीरो, ईशान सूद। आखिरकार, मेरे पास कोई है जो मुझे फिटनेस में कॉम्पिटिशन देने जा रहा है।” देखा जा सकता है कि ईशान भी किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं।
View this post on Instagram
बात करें सोनू सूद के करियर के बारे में तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म ‘कल्लाजगार’ से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, इंग्लिश, कन्नड़ जैसी फिल्मों में काम किया। अब तक वह करीब 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
बात की जाए सोनू सूद की अपकमिंग फिल्मों में के बारे में तो वह तमिल भाषा की ‘तमिलासन’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास हिंदी की ‘फ़तेह’ शामिल हैं।