टाइगर की गोद में बैठने के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं श्रद्धा, हाथों से छुपाया बदन: Video

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने चंचल अंदाज के लिए जानी जाती है। श्रद्धा जहां भी जाती है वह अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती है। अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ तो श्रद्धा की जोड़ी काफी पसंद की गई। हाल ही में श्रद्धा और टाइगर एक इवेंट में शामिल हुए लेकिन अचानक श्रद्धा कपूर यहां पर उप्स मोमेंट का शिकार हो गई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ एक्ट्रेस का Video
दरअसल, श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो thesheikhpura नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। यह वीडियो 22 अप्रैल 2022 का है जिसमें देखा जा सकता है कि श्रद्धा और टाइगर पैपराजी के सामने तस्वीरें क्लिक करवा रहे हैं। वही टाइगर श्रॉफ बैठे हुए हैं।
ऐसे में बाद में श्रद्धा भी टाइगर की गोद में बैठने की कोशिश करती है, लेकिन अचानक वह उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है। हालांकि इस दौरान श्रद्धा हथेली फैलाकर खुद को उप्स मोमेंट का शिकार होने से बचा लेती है।
View this post on Instagram
इस दौरान श्रद्धा की खूबसूरती देखने लायक रहती और वह अपने चंचल अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती है। इस दौरान श्रद्धा ने अपने चंचल अंदाज से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश भी। बता दें, श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बागी’ में काम कर चुके हैं जिसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
श्रद्धा और टाइगर की अपकमिंग फ़िल्में
बता दें, श्रद्धा कपूर मशहूर एक्टर रणबीर कपूर के साथ एक अंटाइटल फिल्म में नजर आएगी। फिल्म में बोनी कपूर डिंपल कपाड़िया भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म होली के मौके पर 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म है। ऐसा पहली बार होगा जब रणबीर और श्रद्धा एक साथ दिखाई देंगे। ऐसे में फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है।
वही बात की जाए टाइगर श्रॉफ के बारे में तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्क्रु ढीला’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म भी साल 2023 में ही रिलीज होगी। बता दे टाइगर श्रॉफ आखिरी बार फिल्म ‘गणपत’ में नजर आए थे लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। पिछले दिनों टाइगर का नाम मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ ब्रेकअप को लेकर भी चर्चा में रहा था। गौरतलब है कि यह दोनों काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन फिर दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।