43 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने ‘अनुपमा’ फेम रुशद राणा, गर्लफ्रेंड केतकी से की शादी: PHOTOS

टीवी दुनिया का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के जरिए मशहूर हुए एक्टर रुशद राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड केतकी वालावाकर के साथ शादी रचा ली है। बता दे एक्टर ने दूसरी बार शादी रचाई है। 43 की उम्र में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से मराठी रीति रिवाज से फेरे लिए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खास बात यह है कि एक्टर की शादी में अनुपमा की पूरी टीम भी शामिल हुई थी।
रुपाली गांगुली ने कपल को दी बधाई
अनुपमा में काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी शादी में शामिल हुई। उन्होंने इससे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है जिसका कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “हो गई शादी..” देखा जा सकता है कि अन्य सितारे भी कपल की शादी में शामिल हुए थे। बता दें रुशद राणा की पत्नी केतकी मराठी है जबकि खुद रुशद पारसी है। लेकिन उन्होंने मराठी रीति रिवाज से शादी रचाई। दोनों ही शादी के दौरान एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे।
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि केतकी पीले और ग्रीन कलर की साड़ी में बड़ी खूबसूरत लग रही थी। वहीं रुशद राणा व्हाइट कुर्ता पजामा में काफी हैंडसम दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर कपल की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें भी छाई हुई है और फैंस भी लगातार इन शादी की बधाई दे रहे हैंv
चंद दिनों में ही टूट गई थी एक्टर की पहली शादी
बता दें, इससे पहले रुशद राणा की शादी साल 2010 में हुई थी, लेकिन जल्द ही उनकी यह शादी टूट गई। एक इंटरव्यू के दौरान रुशद राणा ने कहा था कि, इस बीच वह काफी परेशान भी हो गए थे जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग में ब्रेक भी ले लिया था। हालांकि एक बार फिर उन्होंने अनुपमा में काम किया और फिर वह दोबारा अपनी पहचान हासिल करने में कामयाब रहे।
पहली शादी टूटने के बाद रोहित की जिंदगी में केतकी आई। दोनों की मुलाकात सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर ही हुई। यहां से इन दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे और फिर इन्होंने शादी कर अपने रिश्ते को नया मुकाम दे दिया है।
ये काम करती है एक्टर की पत्नी केतकी
इन दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर यह शादी के बंधन में बंध गए। रुशद का कहना है कि, वह केतकी के साथ 4 जनवरी को ही डेट पर गए थे। ऐसे में उन्होंने इस साल 4 जनवरी को ही फेरे लिए। बता दें रुशद राणा की तरह ही केतकी भी एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी हुई है। वह काफी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही है।
वहीं रूशद ने अपने करियर में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘मुस्कान’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया है। इसके अलावा वह ‘वीर-ज़ारा’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘मोहब्बतें’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।