न हीरो न डायरेक्टर बल्कि अपने जिम ट्रेनर को ही दिल दे बैठी ये एक्ट्रेसेस, सुष्मिता भी शामिल

टीवी दुनिया के पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ के किरदार से घर-घर में मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही थी। गौरतलब है कि देवोलीना भट्टाचार्य ने एक मशहूर जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ शादी रचाई। मुस्लिम से शादी रचाने के चलते देवोलिना को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया।
इसके अलावा देवोलिना को इस बात पर भी ट्रोल किया गया कि उन्होंने एक मामूली जिम ट्रेनर के साथ शादी रचाई। हालांकि देवोलीना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया। बता दें, देवोलिना कोई पहली अदाकारा नहीं है जिन्होंने एक जिम ट्रेनर से शादी की है। इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस ने जिम ट्रेनर को अपना जीवनसाथी बनाया। तो चलिए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस?
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन का। बता दे सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है। उन्होंने अपने करियर में करीब 11 से ज्यादा शख्स को डेट किया जिनमें ललित मोदी से लेकर मॉडल रोहन शॉल का भी नाम शामिल है।
बता दे रोहमन शॉल मॉडल होने के साथ-साथ एक जिम ट्रेनर भी थे। दरअसल, रोहमान अक्सर सुष्मिता को जिम ट्रेनिंग देते थे जिसके बाद इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी और फिर यह दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए।
नूपुर शिखरे और इरा खान
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान का रिश्ता भी काफी सुर्ख़ियों में रहा। गौरतलब है कि, इरा खान की सगाई भी मशहूर जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे के साथ हुई है। दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
हाल ही में दोनों की सगाई हुई थी जिसमें आमिर खान और नूपुर शिखर का पूरा परिवार मौजूद रहा था। अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे। बता दें, इरा और नूपुर लॉकडाउन के दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
देवोलिना और शाहनवाज
बता दे देवोलिना और शाहनवाज ने 14 दिसंबर 2022 को शादी की है। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। शाहनवाज और देवोलिना की मुलाकात भी ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी। इसके बाद यह दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और साल 2022 में इन्होंने शादी रचा ली।
बता दें, इससे पहले देवोलिना का नाम अपने को स्टार विशाल सिंह के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में ये केवल अफवाह निकली। विशाल भी देवोलिना की शादी में शामिल हुए थे और उन्होंने जमकर इंजॉय किया था।