इस राशि के लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, लाभ की जगह होता है नुकसान

आप ने देखा होगा कि कई लोग बुरी नजर से बचने के लिए हाथ या पैर में काला धागा बांधते हैं। लेकिन ज्योतिष विद्वानों की माने तो यह काला धागा सभी लोगों को फायदा नहीं करता है। कुछ लोगों पर ये उल्टा असर भी करता है। दरअसल दो खास राशि के जातकों को भूलकर भी काला धागा नहीं बांधना चाहिए। यदि वह ऐसा करते हैं तो उन्हें इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा
ज्योतिष शास्त्र की माने तो मेष और वृश्चिक राशि के लोगों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए। इसकी वजह ये है कि दोनों राशियों का स्वामी मंगल होता है। मंगल को लाल रंग प्रिय होता है। उसका काले रंग से बैर होता है। इसलिए जब इस राशि के जातक काला धागा बांधते हैं या काले रंग के कपड़े पहनते हैं तो इन्हें मंगल का प्रकोप झेलना पड़ता है।
इसलिए इन दोनों राशियों को काले की बजाय लाल रंग की चीजें अधिक पहनना चाहिए। खासकर तब जब ये कोई शुभ काम स्टार्ट करने जा रहे हो। इसकी शुरुआत लाल रंग के कपड़े पहनकर करने से आपका काम बिना किसी बाधा के और जल्दी पूरा होगा। वहीं आप ने यदि ये काम काला धागा या कपड़े पहनकर किया तो इसमें बहुत सारी दिक्कत आएगी। आपका बनता काम भी बिगड़ जाएगा।
काला धागा धारण करते समय याद रखें ये नियम
मेष और वृश्चिक राशि के आलावा बाकी सभी राशियां काला धागा धारण कर सकती है। हालांकि ऐसा करते समय आपको कुछ खास नियम कायदों का ध्यान रखना होगा। यदि आपने यह नियम नहीं माने तो बुरी शक्तियां आपके ऊपर हावी हो सकती है। फिर आपको धन और सेहत से जुड़ी समस्याएं झेलना पड़ सकती है।
इसका पहला नियम ये है कि आप जिस भी हाथ में काला धागा बांधे उस हाथ में दूसरे किसी भी रंग का धागा नहीं बांधना चाहिए। फिर वह कलावा ही क्यों न हो। दूसरा नियम यह कि धागा बांधने के लिए जहां तक हो सके शनिवार का दिन ही चुनना चाहिए। यह दिन शनिदेव का दिन होता है। उन्हें काला रंग पसंद होता है। इस दिन इसे बांधने से वह अच्छा फल देते हैं।
काला धागा के उपाय
यदि आप या आपके घर कोई बार-बार बीमार पड़ता है तो यह उपाय करें। आप एक काला धागा लीजिए। उसे हनुमानजी के चरणों में रख दीजिए। इससे उसमें उनके चरणों का सिंदूर लग जाएगा। फिर शनिवार के दिन आप यह काला धागा उस व्यक्ति के गले में पहना दें जो हमेशा बीमार रहता है। इस उपाय से उसका बीमार होना बंद हो जाएगा। इसके अलावा आप काले धागे को घर के मुख्य द्वार पर भी टांग सकते हैं। इसके साथ आप नींबू भी टांग सकते हैं। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आएगी।