पहले लगा आंटी को करंट लग गया, फिर पता चला वह तो ‘बिजली डांस’ कर रही थी, देखें मजेदार Video

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें डांस से जुड़े वीडियो सबसे अधिक देखें जाते हैं। कभी-कभी ये डांस इतने अनोखे और मजेदार होते हैं कि हमारी हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है। आप सभी ने नागिन डांस तो देखा ही होगा। इसे देखकर हमेशा मजा आता है। लेकिन अब नागिन डांस पुराना हो गया। लोग और भी कई नए डांस मार्केट में ले आए। जैसे मुर्ग डांस, गुटखा डांस इत्यादि। लेकिन आज हम आपको लेटेस्ट बिजली डांस दिखाने जा रहे हैं।
आंटी ने बिजली डांस कर सबको चौकाया
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों महिला का एक अनोखा डांस वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। इसमें एक महिला झटके ले लेकर डांस करती दिखाई देती है। उसे शुरुआत में देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो बिजली का करंट लग गया हो। लेकिन असल में वह बिजली डांस कर रही होती है। इस डांस में महिला के मूव्स ठीक वैसे होते हैं जैसा फिल्मों में लोगों को करंट लगने के बाद दिखाया जाता है।
महिला अपने गली मोहल्ले में सबके सामने यह बिजली डांस करती है। उसका यह अजीबोगरीब डांस देखकर मोहल्ले के लोग खूब हँसते हैं। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि महिला गली में डांस करती है। उसके डांस के स्टेप्स बड़े अजीब होते हैं। फिर वह जमीन पर खड़े खड़े ऐसे हिलती है मानो उसके पूरे बदन में करंट दौड़ गया हो। यह डांस करते हुए वह एक बार गिर भी जाती है। हालांकि गिरने के बाद वह सीधा वहां से चलती बनती है।
देखकर नहीं रुकी हंसी
महिला का यह अनोखा डांस अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे madhusportsstar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है। इसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने बोला “इसे कोई मुंबई बुलाओ। ये डांस रियलिटी शो में आग लगा देगी।” दूसरे ने कहा “ऐसे कौन डांस करता है भाई?” तीसरे ने कहा “मैं वहां होता तो इसे लकड़ी से मार देता। मुझे तो ऐसा ही लगा इसे सचमुच का करंट लगा।
यहां देखें आंटी का बिजली डांस
View this post on Instagram
वैसे आपको आंटी का डांस करने का यह स्टाइल कैसा लगा? क्या आप इस तरह का डांस किसी शादी या पार्टी में करना चाहेंगे? अपने जवाब कमेंट में जरूर दें। वीडियो पसंद आया तो शेयर करना न भूलें।