इस वजह से आरव किसी को नहीं बताते कि उनके पिता अक्षय कुमार हैं, खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

अक्षय कुमार बाॅलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से लोकप्रिय हैं। अक्षय कुमार ने बाॅलीवुड में अपनी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर विशेष पहचान बनाई है। कोरोनावायरस की वजह से लगा लाॅकडाउन खत्म हो चुका है तो बाकी कलाकारों की तरह अब अक्षय कुमार भी अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं।
यही नहीं, आजकल अक्षय कुमार और बियर ग्रिल्स को शो मैन वर्सेज वाइल्ड भी खूब छाया हुआ है। अक्षय कुमार, जो वैसे भी अपने स्टंट के लिए जाने जाते हैं, इस शो में भी उनके ऐसे कई स्टंट देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा ले। हर कोई इसकी सराहना करता हुआ नजर आ रहा है।
आरव को लेकर अक्षय का खुलासा
इसी शो के दौरान अक्षय कुमार ने बियर ग्रिल्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें भी शेयर की हैं। उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आरव उनके बेटे हैं, मगर वे कभी किसी को नहीं बताते कि उनके पिता का नाम अक्षय कुमार है। अक्षय कुमार ने बताया कि आरव इसलिए ऐसा करते हैं, क्योंकि वे जमीन से जुड़े रहने में यकीन करते हैं। अपने बेटे आरव को लेकर खिलाड़ी कुमार ने यह भी कहा कि मुझे इस बात की पूरी समझ है कि वह अलग है। इसलिए मैं उस पर कुछ थोपता नहीं। पूरी तरह से मैं उसका सम्मान करता हूं।
वर्तमान में आरव देश से बाहर हैं। वे अपनी पढ़ाई पूरी करने में जुटे हुए हैं। बाॅलीवुड में कई स्टारकिड्स हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना बेहद पसंद है। वहीं, कई स्टारकिड्स बाॅलीवुड में ऐसे भी हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना जरा भी नहीं सुहाता। अक्षय कुमार के लाडले आरव भी ऐसे ही स्टारकिड्स की श्रेणी में आते हैं।
बेटी नितारा को भी नहीं ये पसंद
जिस तरह से अक्षय कुमार के बेटे आरव को लाइमलाट से ज्यादा प्यार नहीं, उसी तरह से उनकी बेटी नितारा को भी लाइमलाइट से दूरी बनाकर ही रहना पसंद है। अक्षय कुमार नितारा को लेकर भी यह बता चुके हैं कि मेरा दिल तब वास्तव में टूट जाता है, जब मेरी बेटी फैमिली डिनर में हमारे साथ बाहर जाने से मना कर देती है। अक्षय कुमार ने इसकी वजह भी बताई कि आखिर नितारा ऐसा क्यों करती हैं। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर्स के वहां होने की वजह से नितारा ऐसा करती है। अक्षय कुमार के मुताबिक उनकी बेटी नितारा को कैमरे के फ्लैश से बड़ी नफरत है।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो उनकी अगली फिल्म का नाम सूर्यवंशी है, जो बहुत जल्द दर्शकों को देखने के लिए मिल सकती है। सूर्यवंशी की एक झलक रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में भी देखने को मिली थी, जिसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आई थीं।
कोरोनावायरस की वजह से चूंकि लाॅकडाउन लगा हुआ था और लाॅकडाउन हट जाने के बाद भी अब तक देशभर में थियेटर बंद चल रहे हैं, तो इसी की वजह से सूर्यवंशी की रिलीज टल गई थी। आने वाले दिनों में अक्षय कुमार की एक और फिल्म बेल बाॅटम के नाम से भी देखने को मिलने वाली है। इस वक्त अक्षय कुमार विदेश में इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं।
बताया जा रहा है अगले साल अक्षय कुमार की फिल्म बेल बाॅटम रिलीज होगी। अक्षय कुमार की और भी कई फिल्में लाइन में लगी हुई हैं, जिनमें पृथ्वीराज, लक्ष्मी बम, बच्चन पांडे और अंतरंगी रे आदि शामिल हैं।
अक्षय कुमार विवादों से दूरी बनाकर रखना पसंद करते हैं, मगर कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रहे वाक्युद्ध में शिवसेना नेता संजय राउत ने अक्षय कुमार को भी इसमें घसीटते हुए कह दिया है कि इनके लिए मुंबई केवल कमाई का जरिया भर है। हालांकि, अक्षय कुमार की इस पर कोई प्रतिक्रियाा अब तक सामने नहीं आई है।
पढ़ें कंगना के बाद अक्षय पर भी संजय राउत का निशाना, पूछा- क्या मुंबई केवल कमाने के लिए?