बॉलीवुड

करिश्मा-करीना ने छोटे बच्चों को किया इग्नोर, ‘कपूर सिस्टर्स’ का ऐसा रवैया देख भड़के लोग : Video

करिश्मा और करीना.. ये कपूर खानदान के ऐसे 2 नाम है जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवार ‘कपूर खानदान’ की बेटियां होने के बावजूद करीना-करिश्मा के लिए अपनी पहचान बनाना आसान काम नहीं था। दोनों ही बहनों ने अपनी मेहनत के बलबूते पर खुद को इंडस्ट्री में बड़ा स्टार बनाया है।

दोनों ही बहनों की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। हालांकि ऐसे कई मौके आए जब दोनों को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जब एक बार फिर करीना और करिश्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

लोगों को पसंद नहीं आया कपूर सिस्टर्स का रवैया

kareena kapoor

दरअसल, हाल ही में करीना कपूर और करिश्मा कपूर मुंबई की गलियों में स्पॉट हुई जहां पर दो बच्चे करीना और करिश्मा को देखकर उनकी तरफ फोटो लेने के लिए दौड़ते हैं। लेकिन दोनों ही बहने उनसे बाय कर के अंदर चली जाती है। ऐसे में लोगों को करीना और करिश्मा का यह रवैया पसंद नहीं आया। लोगों का कहना है कि बच्चे केवल फोटो ही खिंचवाना चाहते थे। ऐसे में इतना घमंड दिखाने की क्या जरूरत थी। सोशल मीडिया पर दोनों को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

kareena kapoor

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना और करिश्मा अपनी कार से उतरती है। उन्हें देखते ही दो बच्चे दौड़ कर उनसे मिलने के लिए आते हैं और उनके साथ फोटो लेने के लिए उतावले हो जाते हैं। लेकिन इसी बीच करीना और करिश्मा जल्दबाजी करती है और दोनों को बाय करके चली जाती है। ऐसे में बच्चे थोड़े निराश हो जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे देखने के बाद फैंस दोनों की आलोचना कर रहे हैं। कई लोगों का यह भी कहना है कि करीना तो अक्सर ऐसा करती है लेकिन करिश्मा से उन्हें इस तरह की उम्मीद नहीं थी।

kareena kapoor

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “बच्चों का दिल टूट गया समझते क्या है यह अपने आप को। ” वहीं एक ने लिखा कि, “करीना और करिश्मा खुद को समझती क्या हैं, बच्चे इतनी खुशी से दोनों से मिलने गए थे और उन्होंने इग्नोर कर दिया।” एक ने कहा कि, “करीना का तो ठीक है लेकिन करिश्मा से ऐसी उम्मीद नहीं थी।” इसके अलावा भी कई लोगों ने दोनों बहनों को घमंडी का टैग दिया।

kareena kapoor

बात की जाए करीना करिश्मा के वर्क फ्रंट के बारे में तो करिश्मा काफी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। वहीं करीना को आखरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था जिसमें वह मशहूर एक्टर आमिर खान के साथ नजर आई थी। लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

Related Articles

Back to top button