बॉलीवुड

कोई वेटर तो कोई था टीचर, बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ऐसा काम करते थे ये 5 पॉपुलर सितारें

फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। जहां इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करती है तो वहीं इनके किरदार दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं। लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि आखिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आपके चहेते स्टार क्या करते थे? तो चलिए आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे ही चुनिंदा कलाकारों के बारे में जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले क्या काम करते थे?

अनुपम खेर

anupam kher

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का। गौरतलब है कि अनुपम खेर अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अनुपम खेर ने अपने जीवन में संघर्ष का सामना किया। एक्टिंग करियर की शुरुआत के दिनों अनुपम खेर अपना स्कूल चलाया करते थे, जहां पर वह बच्चों को एक्टिंग सिखाते थे। हालांकि अभी भी अनुपम खेर का स्कूल चलता है। जहां पर दर्जनों बच्चे एक्टिंग की बारीकियां सीखते हैं।

चंद्रचूर सिंह

chandrachur singh

‘क्या कहना’, ‘माचिस’ और ‘जोश’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके मशहूर एक्टर चंद्रचूर सिंह को भला कौन नहीं जानता। बता दे चंद्रचूड़ सिंह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले शिक्षक हुआ करते थे। वह एक स्कूल में म्यूजिक टीचर के तौर पर काम करते थे। लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया की तरफ रुख किया जहां पर वह कई फिल्मों में काम करने में कामयाब रहे। आखरी बार उन्हें फिल्म ‘कठपुतली’ और सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज ‘आर्या’ में देखा गया था।

कादर खान

chandrachur singh

कॉमेडी के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले मशहूर एक्टर कादर खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बता दे एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले कादर खान ‘सिद्दीकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ में बतौर प्रोफेसर थे। हालाँकि वह एक्टर बनना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने वो नौकरी बीच में ही छोड़ दी और बॉलीवुड में आ गए।

नंदिता दास

chandrachur singh

नंदिता दास भी कई फिल्मों में काम कर चुकी है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सिनेमा में काम करने से पहले वह एक स्कूल में पढ़ाया करती थी। दरअसल बॉलीवुड में काम करने से पहले नंदिता दास ऋषि वैली स्कूल में पढ़ाती थी। लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। वर्तमान में नंदिता दास इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस है।

अक्षय कुमार

chandrachur singh

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार साल में सबसे ज्यादा फिल्मों करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अक्षय एक्टिंग करने से पहले बैंकॉक की एक होटल में वेटर के तौर पर काम किया करते थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘सौगंध’ के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद वह कई फिल्मों का हिस्सा बने।

Related Articles

Back to top button