बॉलीवुड

अकेले तुर्की की सैर पर निकली कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना, फैंस को दिखाई झलकियां: PICS

कॉमेडी दुनिया के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की वाइफ का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों तुर्की में एंजॉय कर रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की जिन पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। तो आइए देखते हैं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती की लेटेस्ट तस्वीरें…

गौरतलब है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी दुनिया के सितारे विदेश पहुंचे। इनमें से एक सुमोना चक्रवर्ती भी तुर्की पहुंची जहां पर उन्होंने जमकर एंजॉय किया। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने पहाड़ों को निहारते हुए तस्वीरें साझा की तो किसी तस्वीर में वह समंदर किनारे खड़े होकर पोज देती नजर आई।

sumona chakravarti

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुमोना चक्रवर्ती विंटर आउटफिट्स लुक में नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने मेकअप भी नहीं किया हुआ है। नो मेकअप लुक में भी सुमोना चक्रवर्ती बड़ी खूबसूरत लग रही है।

सुमोना ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “साल के सबसे शानदार सनसेट के साथ 2022 का अंत हुआ। कप्पडोसिया की ठंड से लेकर बोडरम में धूप के ठंडे मौसम तक! अनुभव और यादों के लिए यूनिवर्स का शुक्रिया।”

sumona chakravarti

बात की जाए सुमोना चक्रवर्ती के काम के बारे में तो वह इन दिनों द कपिल शर्मा शो में कपिल की पत्नी मंजू का किरदार निभाती नजर आ रही है। गौरतलब है कि, सुमोना को इस शो के माध्यम से काफी सफलता हासिल हुई है।

बता दें, सुमोना चक्रवर्ती ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। उन्होंने सबसे पहले आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘मन’ में काम किया था और इस दौरान वह केवल 13 साल की थी।

sumona chakravarti

इसके बाद उन्होंने साल 2006 में टीवी सीरियल ‘कसम से’ में काम किया। इसके बाद वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कस्तूरी’, ‘सुन यार चिल मार’, ‘कब क्यों कैसे’ जैसे टीवी शो का हिस्सा बनी। इसके अलावा सुमोना बंगाली फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी है।

sumona chakravarti

बात की जाए सुमोना चक्रवर्ती की निजी जिंदगी के बारे में तो इन दिनों वह रानी मुखर्जी और काजोल के भाई सम्राट मुखर्जी को डेट कर रही है। पिछले दिनों दोनों की शादी को लेकर भी चर्चा हो रही थी। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। लेकिन पिछले दिनों सुमोना और सम्राट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

sumona chakravarti

Related Articles

Back to top button