उद्धव ठाकरे के बाद कंगना ने साधा बेटे आदित्य पर निशाना, कहा- मेरी सबसे बड़ी गलती है कि मैंने…

बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच का विवाद थमता नहीं दिख रहा है. जिस तरह से शिवसेना लगातार कंगना पर निशाना साधती जा रही है और कंगना भी बार-बार सोशल मीडिया में सामने आकर शिवसेना पर भी हमला बोल रही हैं, उससे तो यही प्रतीत होता है कि इतनी जल्दी इसका निपटारा नहीं होने वाला.
कंगना रनौत के द्वारा महाराष्ट्र की तुलना पीओके से किये जाने को शिवसेना ने मुद्दा बना लिया है और इसे लेकर वे कंगना को लगातार घेर रहे हैं. यहां तक कि बीते दिनों बीएमसी ने कंगना के मुंबई वाले दफ्तर के कुछ हिस्सों को अवैध करार देते हुए तोड़ दिया था. इस घटना के बाद से कंगना लोकतंत्र की हत्या, सोनिया सेना जैसे कई मुद्दों पर बोल रही हैं.
इसी बीच कंगना ने अब उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है. बीते दिनों महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने के बाद कंगना ने अब उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर हमला बोला है. कंगना ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार और मूवी माफियाओं के बारे में बात की है.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की सामान्य समस्या है कि मैंने सुशांत के हत्यारों, मूवी माफिया और ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिनके साथ उनका प्यारा बेटा पार्टी करता है. यह मेरा सबसे बड़ा अपराध है. इस लिए यह मुझे निपटाना चाहते हैं. ठीक है. चलो देखते हैं कौन किसको निपटाता है”.
Basic problem of Maharashtra CM is why I exposed movie mafia, murderers of SSR and its drug racket, who his beloved son Aaditya Thakeray hangs out with, this is my big crime so now they want to fix me, ok try let’s see who fixes who!!! https://t.co/KzfVPfx5s8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें वह शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधती नजर आईं. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया. कंगना अपने इस ट्वीट में लिखती हैं, “मैं निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि अगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होते और माफिया लवर भ्रष्ट सोनिया सेना नहीं होती मुंबई पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही होती, पब्लिक और मीडिया को न्याय के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता”.
I can say with utmost certainty if we had @Dev_Fadnavis as the CM of Maharashtra and not the corrupt Sonia Sena who are the mafia lovers, @MumbaiPolice would have done its job properly, public and media didn’t have to struggle to start the movement for justice #ShameOnMahaGovt https://t.co/7u5xB6REp4
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
कंगना ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहने वाला है. वह टाइम जल्दी ही आएगा जब सोनिया सेना की सत्ता बाहर होगी. कंगना अपने इस ट्वीट में लिखती हैं, “क्या आपको लगता है कि आप इस तरह से तानाशाही कर सकते हैं? यह आपके और आपकी पूरी सोनिया सेना के सत्ता से बाहर होने का वक्त भी हो सकता है. नहीं? क्या यह राजनीति में आम बात नहीं है, सत्ता गतिशील है और हर वक्त बदलती है, जो आपको लगता है कि आपके पास स्थायी रूप से रहने वाली है?”.
What makes you think you can dictate like this? It could also be your and your entire Sonia Sena’s time to exit from power? Nahin ? Isn’t it common in politics, power dynamics changes all the time, what makes you think place you hold is permanently yours? https://t.co/oNLGhKRIAG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
बता दें, 9 सितंबर को कंगना मनाली से मुंबई आई थीं. मुंबई में पांच दिन रहने के बाद एक बार फिर वे वापस अपने होमटाउन मनाली चली गई हैं. मनाली से कंगना लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर रही हैं. कंगना की मां आशा रनौत ने भी शिवसेना पर बीते दिनों निशाना साधते हुए उनकी बेटी को y+ सुरक्षा देने के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद दिया था. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो कंगना को मिले y+ सिक्यूरिटी पर सवाल उठा रहे थे.