कड़कड़ाती ठंड में हुश्न का जलवा दिखाती श्वेता तिवारी की बेटी पलक, लेकिन पेंट में हुई मुसीबत

छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी 22 साल की उम्र में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही है। बोल्डनेस से लेकर स्टाइलिश के मामले में पलक तिवारी हर किसी से आगे निकली।
अब हाल ही में उन्हें एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया जहां पर वह काफी स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज में दिखाई दी। लेकिन इस दौरान उनका लेदर का जींस मुसीबत बन बैठा जिसकी वजह से वह बार-बार उसे ऊपर की तरफ खींचती हुई नजर आई। इस दौरान पलक थोड़ी असहज भी दिखाई दी। तो आइए देखते हैं पलक तिवारी की खूबसूरत तस्वीरें…
पेंट की वजह से असहज हुईं पलक
दरअसल, पलक तिवारी रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वह फॉक्स लेदर जींस और मैरून कलर का स्टाइलिश टॉप पहने हुए नजर आ रही थी। इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए खुले बाल रखे हुए थे। साथ ही एक बैग भी कैरी किया हुआ था और ब्लैक स्ट्रैप सैंडल पहनी हुई थी जिसमें वह खूबसूरत लग रही थी।
लेकिन पलक जितनी ग्लैमरस लग रही थी उतनी ही मुसीबत में भी दिखाई दी। दरअसल उनका पेंट बार-बार नीचे खिसक रहा था जिसकी वजह से उसे बार-बार ऊपर करती हुई नजर आई। वैसे तो पलक ने बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिया। लेकिन वह थोड़ी असहज भी दिखाई दी। इससे जुडी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यूजर्स ने पलक को किया ट्रोल
बता दें, कई यूजर्स ने पलक तिवारी के लुक को पसंद किया तो कई लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया। गौरतलब है कि पहले भी पलक तिवारी अपने दुबलेपन की वजह से ट्रोल हो चुकी है। ऐसे में एक बार फिर वह यूजर्स के निशाने पर आ गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “प्लीज कुछ खाना खाओ।”
एक अन्य ने लिखा कि, “आगे जाकर थोड़ा वेट गेन की सर्जरी कराने की जरूरत पड़ेगी इन मोहतरमा को। इसे कोई फिगर कहते हैं? अरे 90 के दशक की जितनी भी एक्ट्रेस हैं, फिगर दरअसल, उसको बोला जाता है। ये सिर्फ हड्डियों का ढांचा है।” एक ने कहा कि, “छिपकली” तो एक अन्य ने कहा कि, “मैडम सपाट हैं पूरा।” एक ने लिखा कि, “खा ये लोग कुछ सकते नहीं। जाने हर दूसरे दिन रेस्टोरेंट जाकर किस बात का बिल बनाते हैं।” इस तरह कई लोगो ने पलक को कमेंट्स किए।
सलमान खान संग नजर आएंगी पलक
बात की जाए पलक तिवारी के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह अब तक ‘बिजली बिजली’ जैसे म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है। इसके अलावा पलक जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और शहनाज गिल भी मुख्य किरदार में होंगी। पलक की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग तगड़ी है।