58 की उम्र में चौथी शादी करेंगे साउथ एक्टर नरेश बाबू, तीसरी पत्नी ने चप्पलों से कर दी थी पिटाई

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म एक्टर नरेश बाबू एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, सुपरस्टार महेश बाबू के भाई नरेश बाबू अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वह अब तक अपनी जिंदगी में तीन शादियां रचा चुके हैं और अब चौथी शादी करने की तैयारी में है।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, जल्दी शादी होने वाली है। इस वीडियो में वह एक्ट्रेस पवित्र लोकेश के साथ लिप लॉक करते हुए भी नजर आए। ऐसे में नरेश बाबू की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और उन्होंने कहा कि नरेश बाबू को कभी भी चौथी शादी नहीं करने देगी।
नए साल के मौके पर किया चौथी शादी का ऐलान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेश बाबू और पवित्रा नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों एक दूसरे को केक भी खिलाते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, “जल्द ही शादी हो रही है। नया साल। नई शुरुआत। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। आप सभी को नया साल मुबारक।”
New Year ✨
New Beginnings 💖
Need all your blessings 🙏From us to all of you #HappyNewYear ❤️
– Mee #PavitraNaresh pic.twitter.com/JiEbWY4qTQ
— H.E Dr Naresh VK actor (@ItsActorNaresh) December 31, 2022
जैसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। इसके बाद इस वीडियो पर नरेश की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, “वो इतना नीचा कैसे गिर सकते है। वो तीसरी शादी कैसे कर सकते हैं। मैं उन्हें ये शादी नहीं करने दूंगी। हमारा अभी तक डिवोर्स नहीं हुआ है। वो पहले ही तीन शादियां कर चुके हैं, हमारा एक बच्चा भी है।”
चौथी शादी पर भड़की नरेश बाबू की तीसरी पत्नी
बता दें, नरेश बाबू की पहली शादी सीनियर डांसर मास्टर श्रीनू की बेटी से हुई थी। इसके बाद इनके घर एक बेटे का भी जन्म हुआ था. लेकिन उनका रिश्ता जल्द ही टूट गया। इसके बाद अभिनेता ने गीतकार देवुलपल्ली कृष्ण शास्त्री की पोती रेखा सुप्रिया के साथ दूसरी शादी रचाई। इस शादी से भी नरेश बाबू को एक बेटा हुआ लेकिन यह शादी भी जल्दी ही टूट गई। इसके बाद उन्होंने राम्या रघुपति से तीसरी शादी कर ली। इन दोनों का भी एक बेटा है।
अब 58 साल की उम्र में चौथी शादी करने के चलते वह एक बार सुर्खियों में छाए हुए हैं। जिस पर राम्या ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, “वो इतना नीचा कैसे गिर सकते है? वो चौथी शादी कैसे कर सकते हैं। मैं उन्हें ये शादी नहीं करने दूंगी। हमारा अभी तक तलाक नहीं हुआ है। वो पहले ही तीन शादी कर चुके हैं, हमारा एक बच्चा भी है।”
राम्या ने नरेश बाबू को पकड़ा रंगेहाथ
बता दें पिछले दिनों भी नरेश बाबू और पवित्रा का नाम काफी सुर्ख़ियों में रहा था। दरअसल, राम्या ने नरेश बाबू और पवित्रा को एक होटल से निकलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस इस दौरान अपना आपा खो बैठीं थी और उन्होंने दोनों की चप्पल से पिटाई भी शुरू कर दी थी। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद नरेश बाबू का नाम खूब सुर्ख़ियों में रहा था।
Naresh pavithra lokesh hotel issue video pic.twitter.com/Zazh02eL9B
— Vikatakavi17 (@Vikatakavi17) July 3, 2022