बॉलीवुड

रेपिस्ट को डेट करने से बच्चे को जन्म देने तक, ये हैं नुसरत जहां की जिंदगी से जुड़े बड़े विवाद

अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। नुसरत जहां ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। वही सांसद बनकर लाइमलाइट लूटी। इसके अलावा नुसरत जहां अपने निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही है। आज 8 जनवरी को नुसरत अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें….

nusrat jahan

रेपिस्ट को किया 4 साल तक डेट

साल 1990 को कोलकाता में जन्मी नुसरत जहां 33 साल की हो चुकी है। नुसरत ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया। फिल्मों के साथ-साथ वह अक्सर ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का कारण रही। नुसरत का नाम उन दिनों काफी सुर्खियों में रहा जब उन्होंने एक रेपिस्ट को डेट किया था।

nusrat jahan

दरअसल, कादर खान नाम के एक शख्स से कॉलेज में नुसरत की मुलाकात हुई थी जिसके बाद यह दोनों रिलेशनशिप में आ गए। 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नुसरत को पता चला कि जिस लड़के को वह डेट कर रही है। वह 2012 पार्कस्ट्रीट गैंगरेप का मुख्य आरोपी था। इसके बाद नुसरत जहां ने इस रिश्ते को पर पूर्ण विराम लगा दिया।

nusrat jahan

इस मामले पर नुसरत ने कहा था कि, “मैंने कादर से इसलिए प्यार नहीं किया था कि एक दिन वो रेपिस्ट कहलाएगा। आपका इस तरह का सवाल सुन ऐसा लग रहा है जैसे कोई मानसिक तौर से मेरा बलात्कार कर रहा है। एक समय था जब मैंने अपनी फैमिली को कहा था कि यही मेरे लिए परफेक्ट आदमी है।”

nusrat jahan

एक साल के अंदर ही टूट गई एक्ट्रेस की शादी

इस घटना से उभरने के बाद नुसरत की जिंदगी में मशहूर बिजनेसमैन निखिल जैन आए। निखिल जैन और नुसरत जहां की जोड़ी खूब चर्चा में रही और दोनों की लव लाइफ ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। फैंस को भी ये जोड़ी खूब पसंद आई थी। इस बीच दोनों ने साल 2019 में तुर्की में शादी रचा ली लेकिन महज एक साल के भीतर ही यह शादी टूट गई।

nusrat jahan

इसके बाद नुसरत मशहूर बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता को डेट करने लगी। इसी बीच उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया जिसके चलते उनका नाम फिर विवाद में आ गया। दरअसल, निखिल जैन से अलग होते ही नुसरत ने एक बेटे को जन्म दे दिया था जिसके बाद यह सवाल खड़ा हो गया था कि, आखिर नुसरत के बेटे का पिता कौन है? निखिल जैन या फिर यश दासगुप्ता?

nusrat jahan

इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया, उसके बाद नुसरत ने सामने आकर बेटे के पिता का नाम यश दासगुप्ता बताया। इसके बाद ये साफ हो गया था कि निखिल जैन के साथ रिश्ते में रहने के साथ-साथ नुसरत ने यश दासगुप्ता को भी डेट किया था।

nusrat jahan

बिकिनी फोटोज को लेकर होती हैं ट्रोल

nusrat jahan

बता दें, नुसरत जहां अपने बिकनी फोटोज को लेकर भी चर्चा में रहती है। दरअसल, नुसरत जहां एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सांसद भी है। ऐसे में लोगों को उनका बिकिनी पहना बिल्कुल पसंद नहीं आता है। इसके कारण अक्सर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है। हालाँकि वह बेबाक तरीके से अपनी जिंदगी जीना पसंद करती है। वहीं यश दासगुप्ता के साथ तस्वीरें साझा करती रहती है।

Related Articles

Back to top button