बॉलीवुड

भाई रणबीर की गर्लफ्रेंड संग रिद्धिमा ने मनाया अपना जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब रिद्धिमा अपना जन्मदिन अपने पिता के बिना मना रही हैं. हालांकि परिवारवालों ने उन्हें पिता की कमी महसूस नहीं होने दी और शानदार तरीके से रिद्धिमा का बर्थडे मनाया.

 

View this post on Instagram

 

Love & only love ❤️

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

सेलिब्रेशन की तस्वीरों को रिद्धिमा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. रिद्धिमा की बर्थडे पार्टी में मां नीतू कपूर, भाई रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट और उनकी दोनों कजिन बहनें करीना और करिश्मा कपूर भी शामिल रहीं. रिद्धिमा के कुछ करीबी दोस्त भी पार्टी का हिस्सा रहे. रात को 12 बजते ही रिद्धिमा ने अपना बर्थडे केक काटा और सेलिब्रेशन शुरू हो गया.

घर पर हुई पार्टी

इस खास मौके पर घर पर ही एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया गया था. बर्थडे गर्ल ब्लैक कलर के ऑउटफिट में बेहद गॉर्जियस दिख रही थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन दिया है- फैमिली. इस दौरान करीना कपूर सफेद शर्ट काले रंग के बॉटम में नजर आईं तो वहीं करिश्मा फ्लोरल ऑउटफिट में बहुत खूबसूरत दिखीं. आलिया भट्ट कैजुअल लुक में नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

Family ❤️

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

तस्वीरों के अलावा रिद्धिमा ने एक विडियो भी शेयर किया है, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस विडियो में सभी मिलकर रिद्धिमा को एक छोटा सा सरप्राइज दे रहे हैं. रिद्धिमा ने विडियो शेयर कर कहा कि ये उनकी लाइफ का सबसे बेस्ट बर्थडे सरप्राइज है. साथ ही उन्होंने इस सरप्राइज के लिए सभी का शुक्रिया भी किया. विडियो को देखने के बाद रिद्धिमा की ख़ुशी दोगुनी हो गई और वे इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं.

परिवार ने दिया सरप्राइज

दरअसल, रणबीर, आलिया, नीतू, रिद्धिमा के पति भरत साहनी, अधार जैन, अरमान जैन और परिवार के अन्य सदस्य और दोस्तों ने रिद्धिमा के लिए डांस किया. सभी ने एक साथ ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये’ गाने पर बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दिया. डांस विडियो में अलिया और रणबीर मैचिंग ऑउटफिट में नजर आये. विडियो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा है, “बेस्ट बर्थडे सरप्राइज, आप सभी का शुक्रिया”. रिद्धिमा ने इस विडियो में 40 लोगों को टैग भी किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharat Sahni (@brat.man) on

भारत साहनी से की है शादी

बता दें, रिद्धिमा कपूर ऋषि और नीतू की बड़ी संतान हैं. वह उम्र में रणबीर से 2 साल बड़ी हैं. रिद्धिमा कपूर का जन्म 15 सितंबर 1980 को हुआ था. 25 जनवरी साल 2006 में रिद्धिमा की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन भरत साहनी से हुई थी, जिसके बाद वह दिल्ली आकर रहने लगीं. रिद्धिमा की एक बेटी हैं जिनका नाम समारा साहनी है.

 

View this post on Instagram

 

Welcoming the 40s – New beginnings new ideas new energy! Bring it on ❤️

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

खूबसूरत होने के बावजूद रिद्धिमा को बचपन से ही फिल्मों में आने का कोई शौक नहीं था. उनको शुरू से ही ज्वेलरी डिजाइनिंग का शौक रहा और उन्होंने इसी फील्ड में नाम कमाया. आज रिद्धिमा कपूर का नाम दुनिया के बेस्ट ज्वेलरी डिज़ाइनर्स में शामिल होता है. उन्होंने ‘R’ नाम से खुद का ज्वेलरी ब्रांड भी बनाया है.

पढ़ें जाने कौन है ये लड़की जिसे सुशांत गले लगा चूम रहे, आलिया भट्ट से है खास कनेक्शन

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Related Articles

Back to top button