बॉलीवुड

करण जौहर ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, फिल्म जगत को लेकर कही ये बात

फिल्म निर्माता करण जौहर ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें इन्होंने बॉलीवुड की योजनाओं का जिक्र किया है। करण जौहर ने गांधी जयंती के मौके पर ये पत्र देश के पीएम को लिखा है और इस पत्र में देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर बॉलीवुड की योजनाओं के बारे में बताया है। करण जौहर ने ये पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है और इसे पीएम मोदी को टैग किया है। इन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर फिल्मी जगत इसका जश्न मनाने की योजना बना रहा है। वहीं इस ट्वीट के साथ एक पत्र की फोटो भी शेयर की और उसमें इन्होंने लिखा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी … हम भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने महान देश के किस्से बताने के लिए उत्सुक हैं।’

‘चेंज विद इन’ का किया जिक्र

इस पत्र में करण ने ‘चेंज विद इन’ नाम की एक पहल का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की वीरता, मूल्यों और भारत की संस्कृति के बारे में हम प्रेरणादायक सामग्री बनाएंगे। ऐसा स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर किया जा रहा है। ये हमारी कहानियां हैं, जो बताती हैं, हम कौन हैं।’

इन लोगों को भी किया टैग

करण ने अपने इस पोस्ट में राजकुमार हिरानी, एकता कपूर, आनंद एल राय, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी और दिनेश विजन को टैग किया। साथ में ही शेयर किए गए पत्र में राजकुमार हिरानी द्वारा बनाई गई एक वीडियो का जिक्र किया और लिखा कि पिछले वर्ष राजकुमार हिरानी ने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म दिवस पर एक विशेष फिल्म बनाई थी। जो कि महात्मा गांधी को समर्पित थी और इसमें बॉलीवुड हस्तियां गांधी जी के कोट पढ़ते नजर आ रही थीं।


गौरतलब है कि ड्रग मामले को लेकर इस समय बॉलीवुड की छवि काफी खराब हो गई है, ऐसे में करण जाहौर ने ये पत्र लिखा देश भक्ति की बात कही है। इस पत्र के जरिए करण ने बॉलीवुड की छवि साफ करने की कोशिश की है।

Related Articles

Back to top button